बिहार: शोरूम में शॉपिंग के बहाने घुसे, सेल्समैन को चूना लगाकर 20 हजार उड़ाए!
बिहार के नावादा में एक कपड़े के शोरूम में तीन ठगों ने ऐसा खेल किया कि सेल्समैन का दिमाग चकरघिन्नी हो गया। ये भाई लोग शॉपिंग के नाम पर आए, कपड़े चुने, और फिर सेल्समैन को बातों में उलझाकर 20 हजार रुपये और कपड़े दोनों लेकर चंपत हो गए। पूरी वारदात शोरूम के सीसीटीवी में कैद हो गई, और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
ठगों का शातिराना खेल
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीनों ठग शोरूम में धड़ल्ले से घुसते हैं। एक-एक करके ये लोग सेल्समैन को अपने जाल में फंसाते हैं। कोई कपड़े इधर-उधर फेंकता है, कोई बेल्ट निकालकर रखता है, तो कोई भाई साहब सेल्समैन को गप्पें मारने में बिजी हो जाता है। शोरूम के मालिक सुमित अग्रवाल ने बताया कि इन ठगों ने कुल 21,600 रुपये की शॉपिंग की। लेकिन जब पैसे देने की बारी आई, तो इनका असली खेल शुरू हुआ।
पैसे दिए, फिर वापस ले लिए!
फुटेज में दिखता है कि पहले तो ठगों ने सेल्समैन को 21,600 रुपये गिनकर पकड़ा दिए। लेकिन तभी दूसरा वाला भाई उन पैसों को वापस लेकर गिनने लगा। इस दौरान वो सेल्समैन पर पैनी नजर रखे हुए था। फिर क्या, बातों में उलझाकर, गमछा कंधे पर डालकर ये लोग सेल्समैन को सिर्फ 1,600 रुपये थमाते हैं और बाकी के 20 हजार रुपये अपनी जेब में डाल लेते हैं। इसके बाद कपड़े उठाए और निकल लिए।
पुलिस में शिकायत, वीडियो वायरल
इस पूरे ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। शोरूम मालिक ने नावादा के नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अब देखना ये है कि क्या इन ठगों का कोई सुराग लग पाता है या नहीं।
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की चार बड़ी मीटिंग्स: जानें CCS, CCPA, CCEA और कैबिनेट की पूरी डिटेल्स