Bihar Politics: तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने राजद से 6 साल के लिए निष्कासित किया
Bihar Politics: राजद के बड़े नेता और लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका लगा है। उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है।
तेज प्रताप को झटका
उन्होंने आगे लिखा कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
घर से भी बेदखल
अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। इस तरह का निर्णय सुन सभी दंग रह गए। फिलहाल, देखना होगा कि आगे क्या होता है?
ऐश्वर्या राय के साथ शादी और विवाद
तेजप्रताप की शादी 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। यह शादी लालू परिवार और चंद्रिका राय के बीच राजनीतिक गठजोड़ के रूप में देखी गई। हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। ऐश्वर्या ने तेजप्रताप पर मारपीट, ड्रग्स के इस्तेमाल और क्रॉस-ड्रेसिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए। तलाक का मामला कोर्ट में है, और ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप भी लगाया।
कानूनी पेंच और जेल का खतरा
अब सवाल यह है कि अगर तेजप्रताप 12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में थे, तो ऐश्वर्या से शादी क्यों की? कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह शादी राजनीतिक लाभ और परिवारों के बीच गठबंधन के लिए की गई थी। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ऐश्वर्या के साथ जो हुआ, उसका बदला बिहार की महिलाएं चुनाव में लेंगी।’
सियासी और सामाजिक प्रभाव
तेजप्रताप के इस खुलासे ने कानूनी सवाल भी खड़े किए हैं। हिंदू विवाह अधिनियम 1955 और भारतीय दंड संहिता की धारा 494 के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति अपनी पहली शादी के दौरान दूसरी शादी करता है, तो उसे सात साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है। अगर तेजप्रताप ने अनुष्का से शादी की है, जैसा कि कुछ तस्वीरें सुझाती हैं और उनकी पहली शादी का तलाक अभी फाइनल नहीं हुआ है, तो वे कानूनी रूप से बिगैमी (द्विविवाह) के दोषी हो सकते हैं। हालांकि, तेजप्रताप ने शादी की बात से इनकार किया है, और उनके समर्थकों का कहना है कि यह महज एक रिलेशनशिप है।
यह भी पढ़ें:
हमारे पास समय सीमित और लक्ष्य हैं बड़े, किस बारे में बोले पीएम मोदी?
Pakistan की Nuclear Bomb धमकी के बाद PM Modi का 2019 का Speech Viral
PM मोदी का वाराणसी को 3900 करोड़ का गिफ्ट, एयरपोर्ट रन-वे के नीचे सिक्स लेन टनल सबसे खास