• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bihar News: बारात आई लेकिन मंडप में दुल्हन का शादी से इंकार, आखिर क्यों बुलानी पड़ी पुलिस?

Bihar News: बिहार। एक दुल्हन ने मंडप के नीचे शादी करने से इंकार कर दिया। बारात दरवाजे पर थी और फिर कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन ने विवाह करने से मना कर दिया।
featured-img

Bihar News: बिहार। एक दुल्हन ने मंडप के नीचे शादी करने से इंकार कर दिया। बारात दरवाजे पर थी और फिर कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन ने विवाह करने से मना कर दिया। इस फैसले से मौके पर मौजूद हर कोई दंग रह गया और दुल्हन की बहादुरी की दाद दी। घटना रविवार की बताई जा रही है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

दुल्हन ने शादी से किया मना

दरअसल, दूल्हे की गाड़ी से शराब की बोतल मिलीं और दुल्हा भी शराब के नशे में पाया गया। मोकर गांव में स्थित एक शादी वाटिका में विवाह के दौरान यह घटना घटी। दुल्हन के हंगामा करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। शादी समारोह में विवाद होने की सूचना पाकर पहुंची अगरेर थाना की पुलिस ने शराबी दूल्हे और उसके एक मित्र को नशे में होने के आरोप में हिरासत में ले लिया। सासाराम एसडीपीओ दो कुमार वैभव ने बताया कि बरात गया के शहीद भगत सिंह कॉलोनी मुस्तफाबाद के रवींद्र नाथ पाण्डेय के घर से आई हुई थी। लड़की पक्ष मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोकडिहरी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया दूल्हे अभिषेक कुमार पाण्डेय व अभिषेक व उसके मित्र ज्ञान शंकर को पकड़ा गया है।

दूल्हे की कार से शराब की बोतल जब्त

पुलिस ने दूल्हे की कार से एक अंग्रेजी शराब की बोतल भी जब्त की। पुलिस ने दूल्हे की कार बीआर 02 बीके 9494 को भी जब्त कर लिया है। घटना के दौरान दोनों पक्षों के बीच देर रात तक हाई वोल्टज ड्रामा चलता रहा। इस क्रम में लड़की पक्ष के लोगों ने शादी के लिए दी गई रकम व आभूषण की मांग भी वर पक्ष से की। वर पक्ष के द्वारा आभूषण व नकद लौटाए जाने से इनकार करने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। इस मामले में लड़की पक्ष व शराब मिलने के कारण अगरेर थाना की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें: Waqf Act: सऊदी अरब में वक्फ पर सरकार का कंट्रोल ! भारत से कितना अलग कानून?

यह भी पढ़ें: EX DGP Murder Case: आखिर पत्नी ने क्यों ली पूर्व डीजीपी की जान, जानें मर्डर की इनसाइड स्टोरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज