• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

महागठबंधन ने किया घोषणापत्र जारी, जानें बिहार की जनता से क्या-क्या वादे किए..?

Mahagathbandhan Manifesto: बिहार चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन ने मंगलवार यानी आज अपना घोषणापत्र जारी किया है। महागठबंधन की तरफ से जारी इस घोषणा पत्र का नाम 'तेजस्वी प्रण' रखा गया है। इस घोषणापत्र के कवर फोटो पर तेजस्वी यादव...
featured-img

Mahagathbandhan Manifesto: बिहार चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन ने मंगलवार यानी आज अपना घोषणापत्र जारी किया है। महागठबंधन की तरफ से जारी इस घोषणा पत्र का नाम 'तेजस्वी प्रण' रखा गया है। इस घोषणापत्र के कवर फोटो पर तेजस्वी यादव की फोटो छपी हैं। बता दें कुछ ही दिन पहले महागठबंधन की तरफ से हुई बैठक में तेजस्वी यादव (Mahagathbandhan Manifesto) को सीएम फेस घोषित किया गया था। महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव, पवन खेड़ा, मुकेश सहनी मौजूद हैं।

हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे: तेजस्वी यादव

महागठबंधन की तरफ से संयुक्त चुनाव घोषणापत्र जारी किया गया है। तेजस्वी यादव ने इस घोषणापत्र को तेजस्वी प्रण पत्र नाम दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सिर्फ सरकार बनाना हमारा मकसद नहीं है हमें बिहार को बनाना है। महागठबंधन के सभी साथियों ने एकजुटज आपके सामने अपना संकल्प पत्र रखा है। ये हमलोगों को प्रण है कि हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे। एक-एक घोषणा दिल से लिया हुआ प्रण है इसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे।

बिहार की जनता सत्ता परिवर्तन के लिए बेताब है: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग बिहार को अपने कब्जे में करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में सिर्फ निगेटव बातें कर रहे हैं। हम लोग पोलिंग की वीडियोग्राफी कराएंगे। बीजेपी वालों की तानाशाही हमलोग चलने नहीं देंगे। अधिकारियों से भी आग्रह है कि आप इमानदारी से काम कीजिए, जो संविधान की शपथ आपलोगों ने ली है उसके मुताबिक काम कीजिए। बिहार की जनता सत्ता परिवर्तन के लिए बेताब है।

महागठबंधन के घोषणापत्र के मुख्य वादे...

- हर परिवार से एक नौकरी
- महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’
- संविदाकर्मी स्थायी होंगे
- पुरानी पेंशन योजना की वापसी
- मुफ्त बिजली और पेंशन
- शिक्षा और रोजगार पर ज़ोर
- किसानों के लिए MSP गारंटी
- अल्पसंख्यक और वक्फ संपत्ति संरक्षण

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे

गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज