• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रघुनाथपुर में गरजे सीएम योगी, कहा- किसी अशुभ को मत आने देना

Bihar Elections: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिवान जिले के रघुनाथपुर में चुनावी रैली की और एनडीए उम्मीदवार के लिए वोट मांगा। रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने यहां पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के बेटे...
featured-img

Bihar Elections: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिवान जिले के रघुनाथपुर में चुनावी रैली की और एनडीए उम्मीदवार के लिए वोट मांगा। रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने यहां पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के बेटे और इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी ओसामा साहेब पर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने ओसामा का नाम लिए बगैर कहा कि जैसा नाम वैसा काम। रघुनाथपुर में आरजेडी ने जो प्रत्याशी दिया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस पूरे क्षेत्र में ही नहीं, देश और दुनिया में कुख्यात रहा है...

किसी अशुभ को मत आने देना.. : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि हमें अपराधी नहीं, माफिया नहीं.. विकास के कार्यों के आगे बढ़ाने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए। गरीबों के साथ खड़ा होने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि रघुनाथपुर विधानसभा का नंबर 108 है। 108 नंबर सनातन धर्म का शुभ नंबर है। किसी अशुभ को मत आने देना.. किसी ऐसे व्यक्ति को मत आने देना जो यहां की पहचान के साथ संकट खड़ा करे।

सीएम योगी ने कांग्रेस-RJD पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा कि आरजेडी और उनके लोग आज भी अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने का विरोध कर रहे हैं। सीतामढ़ी में मां सीता के मंदिर औऱ कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं। RJD ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया है। कांग्रेस ने कहा था राम है ही नहीं। एक ने बिहार में और एक ने यूपी के अंदर नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया।

बिहार में पिछले चुनाव के नतीजे

बिहार में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2020 में संपन्न हुआ था। उस समय RJD पार्टी ने जबरदस्त वापसी की थी, लेकिन कुछ सीटों के अंतराल से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सत्ता हासिल की और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे।

एनडीए (BJP और JDU गठबंधन): 125 सीटें
महागठबंधन: 110 सीटें

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे

गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज