सीतामढ़ी में गरजे पीएम मोदी, बोले- बिहार में कट्टा वालों की जगह नहीं
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले NDA ने पूरी ताकत लगा दी हैं। पीएम मोदी की बिहार में लगातार तीसरे दिन भी जनसभा हुई हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने बिहार के सीतामढ़ी में जनसभा में RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ''फर्स्ट फेज की वोटिंग के बाद विपक्षियों को 65 वोल्ट का झटका लगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, बिहार में कट्टा वालों की जगह नहीं है।
विपक्षियों को 65 वोल्ट का झटका लगा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने फर्स्ट फेज में हुई रिकॉर्ड वोटिंग के बाद विपक्ष पर जमकर हमला बोला। बिहार के सीतामढ़ी में जनसभा में उन्होंने कहा कि ''जिस जोश का परिचय बिहार की जनता ने दिया है। उससे विपक्षियों की नींद उड़ गई है। वे अपने संतानों को मंत्री और आपके बच्चों को रंगदार बनाना चाहते हैं। लेकिन बिहार के बच्चे रंगदार नहीं बनेंगे बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर और जज बनेंगे।''
बिहार में कट्टा वालों की जगह नहीं है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ''अब बिहार में ‘हैंड्स अप’ कहने वालों की कोई जगह नहीं है। बिहार को अब ऐसे युवा चाहिए जो स्टार्टअप के सपने देखें और उन्हें साकार करें। हम बच्चों के हाथ में किताबें, कंप्यूटर और लैपटॉप दे रहे हैं, ताकि वे पढ़ाई और तकनीक में आगे बढ़ें। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे खेलों में भी चमकें, इसलिए उन्हें बैट, हॉकी, फुटबॉल और वॉलीबॉल दिए जा रहे हैं।”
आरजेडी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, “आरजेडी वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये उनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ दिखता है। जरा इनके गाने और नारे सुन लीजिए, आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते और क्या बोलते हैं। इनके मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है।”
ये भी पढ़ें:
बिहार में पहले चरण की वोटिंग, विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला
बिहार में बन गया सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड!, पहले चरण में 64.69% हुई वोटिंग