'बिग बॉस 18' फेम शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना, फैंस से की सेफ रहने की अपील
बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 18' फेम शिल्पा शिरोडकर ने खुद से जुड़ी एक बुरी खबर शेयर की है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें कोरोना हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना से सावधान रहने की भी अपील की। इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना, शेयर की पोस्ट
हाल ही में, एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की और बताया कि उन्हें कोरोना हो गया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ''हैलो दोस्तों, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप लोग सुरक्षित रहिए और मास्क लगाइए।'' उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''सुरक्षित रहिए''।
शिल्पा शिरोडकर को कोरोना होने पर सोनाक्षी ने जताई चिंता
जैसे ही शिल्पा ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की, वैसे ही फैंस ने चिंता जतानी शुरू कर दी। साथ ही उनके लिए प्रार्थना भी करनी शुरू कर दी। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी चिंता जाहिर की। उन्होंने लिखा, ''हे भगवान!!! अपना ख्याल रखना शिल्पा…जल्दी ठीक हो जाओ।'' वहीं, शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर ने लिखा- ''गेट वेल सून।''
देश में फिर लौटा कोरोना
बता दें कि कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है। इस बारे में सिंगापुर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया था कि कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, इस बार जो वैरिएंट फैल रहा है, वह ज्यादा संक्रामक नहीं है।
ये भी पढ़ें: