• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'बिग बॉस 17' फेम सोनिया बसंल ने किया एक्टिंग छोड़ने का फैसला, बोलीं- 'यह बहुत अंधेरी दुनिया..'

हाल ही में, एक्ट्रेस सोनिया बंसल ने बताया कि वह एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर चुकी हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
featured-img

ग्लैमर की दुनिया जितनी चकाचौंध भरी रहती है, अंदर से उतनी ही अंधेरे से भरी रहती है। इस इंडस्ट्री में न जाने कितने लोग नेम-फेम बनाने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ लोग सिर्फ गुमनाम होकर रह जाते हैं। कुछ लोग स्ट्रगल से परेशान होकर एक्टिंग की इस दुनिया को छोड़ देते हैं। ऐसे ही रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' फेम सोनिया बंसल ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है। उनका कहना है कि उन्हें यहां कभी शांति नहीं मिली।

सोनिया बंसल ने किया एक्टिंग छोड़ने का फैसला

हाल ही में, 'ई-टाइम्स' के साथ बात करते हुए सोनिया ने बताया कि भले ही एक्टिंग की दुनिया से उन्हें नेम-फेम बहुत मिला, लेकिन वह कभी भी शांति महसूस नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा, ''हम दूसरों के लिए सब कुछ करने में इतने बिजी हो जाते हैं कि हम खुद को भूल जाते हैं। मुझे यह महसूस हुआ कि मुझे पता ही नहीं है कि मेरा उद्देश्य क्या है। परफेक्ट होने, सुर्खियों में बने रहने और ज्यादा कमाने की इस दौड़ में मैंने खुद को खो दिया। पैसा, फेम, पॉपुलैरिटी, मेरे पास सब कुछ था, लेकिन मेरे पास शांति नहीं थी। अगर आप शांति में नहीं हैं, तो पैसे का क्या करोगे? आपके पास बाहरी तौर पर सब कुछ हो सकता है, लेकिन अगर आप अंदर से खाली हैं, तो ये बहुत ही डार्क प्लेस है।''

सोनिया बंसल अब बनना चाहती हैं लाइफ कोच

अपनी बातचीत में सोनिया ने आगे बताया कि वह अब स्पिरिचुअल हीलर बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ''मैं जिंदगी में क्या चाहती हूं, इसे एक्सप्लोर करना चाहती हूं। इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान दी है, लेकिन शांति नहीं दी। ये मुझे सांस नहीं लेने दे रही। मैं अब दिखावा नहीं करना चाहती हूं। मैं लाइफ कोच और स्पिरिचुअल हीलर बनना चाहती हूं। आपको नहीं पता कब आपकी जिंदगी बदल जाएगी। आपको नहीं पता कब मौत आपका दरवाजा खटखटाएगी। अगर हम तब तक सच्चाई से नहीं जिए तो क्या फायदा इस पूरी जर्नी का?''

सोनिया बंसल का करियर

सोनिया के करियर की बात करें, तो उन्होंने अपनी शुरुआत फिल्म 'नॉटी गैंग' से की थी। इसके बाद वह फिल्म 'डुबकी', 'गेम 100 करोड़ का' और 'शूरवीर' में नजर आईं। उन्होंने तेलुगू फिल्म में भी काम किया है। उनकी डेब्यू फिल्म 'धीरा' थी। इसके बाद वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में भी नजर आईं।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज