• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

EPFO पर आया बड़ा अपडेट, अगले एक साल तक इतना मिलेगा ब्याज

Business News: सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी है.
featured-img

Business News: सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी है. इससे ईपीएफओ अपने सात करोड़ से अधिक अकाउंट होल्डर्स के भविष्य निधि पर वार्षिक ब्याज जमा कर सकेगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया था. यह इससे पिछले वित्त वर्ष में दिये गये ब्याज दर के बराबर है.

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

स्वीकृत ब्याज दर को वित्त मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा गया था. श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर देने पर सहमति दे दी है और श्रम मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को ईपीएफओ को इस संबंध में सूचना दे दी है. अब वित्त वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत दर के अनुसार ब्याज ईपीएफओ के सात करोड़ से अधिक अंशधारकों के खातों में जमा किया जाएगा.

पहले कितना मिलता था ब्याज

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में 28 फरवरी को नयी दिल्ली में ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 237वीं बैठक में ब्याज दर पर निर्णय लिया गया था. ईपीएफओ ने फरवरी 2024 में 2023-24 के लिए ब्याज दर को मामूली बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत किया था जो 2022-23-में 8.15 प्रतिशत था. वहीं, मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज को घटाकर चार दशक से अधिक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया गया था. यह 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था.

कैसे चेक करें बैलेंस?

EPFO में बैलेंस चेक करने के 4 आसान तरीके हैं, जो बिना किसी झंझट के काम करते हैं. नीचे सभी तरीकों की जानकारी दी गई है:

1. SMS के जरिए बैलेंस चेक करें

SMS भेजें: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस फॉर्मेट में SMS भेजें। EPFOHO UAN इसे 7738299899 पर भेजें.

2. मिस्ड कॉल से बैलेंस जानें

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें. 9966044425 पर कॉल अपने आप कट जाएगी और आपको EPF बैलेंस से संबंधित SMS मिल जाएगा.

3. UMANG App से बैलेंस देखें

अपने स्मार्टफोन में UMANG App इंस्टॉल करें. App में जाकर EPFO सेवाएं चुनें. फिर View Passbook विकल्प पर क्लिक करें और UAN और OTP से लॉगिन करें. आपकी पासबुक और बैलेंस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

4. EPFO की वेबसाइट से चेक करें

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब Our Services → For Employees → Member Passbook पर क्लिक करें. UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें. वहां आपकी पूरी पासबुक दिखाई देगी.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से घबराया पाकिस्तान...अब चीन के साथ मिलकर बना रहा क्या प्लान?

यह भी पढ़ें: आतंक के खिलाफ भारत का करारा प्रहार...बहरीन-कतर से UAE तक सब साथ !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज