सियालकोट में BSF का बड़ा धमाका, आतंकियों का अड्डा नेस्तनाबूद, मार गिराए 7 आतंकी
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान को एक बार फिर उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया है। जम्मू सेक्टर में की गई बिना उकसावे की गोलीबारी के जवाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान के सियालकोट जिले में स्थित एक आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया है। यह लॉन्च पैड लोनी इलाके में मौजूद था।
पाकिस्तान ने शुरू की थी पहले फायरिंग
यह जवाबी कार्रवाई 9 मई की रात करीब 9 बजे की गई, जब पाकिस्तान रेंजर्स ने अचानक बीएसएफ की पोस्टों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। जवाब में बीएसएफ ने सीमावर्ती चौकियों पर जबरदस्त फायरिंग करते हुए न सिर्फ हमलों को रोका, बल्कि दुश्मन के ठिकानों को भी तबाह कर दिया।
आतंकी लॉन्च पैड तबाह, पाकिस्तान को बड़ा नुकसान
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अखनूर सेक्टर के सामने वाले इलाके में स्थित यह लॉन्च पैड आतंकियों की घुसपैठ की तैयारी में था, लेकिन बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। बयान के अनुसार, "बीएसएफ की कार्रवाई से पाकिस्तान की चौकियों और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।"
सीमा पर सात आतंकियों का खात्मा, घुसपैठ की साजिश नाकाम
बीएसएफ ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकियों को ढेर कर दिया। यह ऑपरेशन 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जारी तनाव के बीच एक सशस्त्र प्रतिक्रिया का हिस्सा था। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद भारत ने सीमापार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई शुरू की थी।
ड्रोन और तोप से हमले, पाकिस्तान की खतरनाक साजिश
8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने एक और दुस्साहस किया। लेह से लेकर सर क्रीक तक, पाकिस्तान ने 300 से ज्यादा ड्रोन के जरिए भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इनमें से कई ड्रोन भारतीय सेना ने मार गिराए। सेना के अनुसार, पाकिस्तान ने एलओसी के पार से तोपों और ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ा दिया है, जिससे नागरिकों की जान को भी खतरा होने लगा है। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि हमलों के दौरान पाकिस्तान ने अपना नागरिक हवाई क्षेत्र खुला रखा, जिससे सिविलियन उड़ानें भी खतरे में पड़ गईं।
यह भी पढ़ें:
Operation Sindoor: भारतीय विमानों को गिराने का सबूत पूछा.. तो सक बका कर क्या बोल गया ख्वाजा आसिफ़?
Earthquake in Pakistan: भूकंप के झटके से पाकिस्तान में दहशत, एक सप्ताह में तीसरी बार हिली धरती