Friday, July 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhupesh Baghel CBI Search: सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में कई ठिकानों पर मारी रेड, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर भी तलाशी

Bhupesh Baghel CBI Search: CBI ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आवास भी शामिल है।
featured-img

Bhupesh Baghel CBI Search: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आवास भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी की टीम रायपुर और भिलाई स्थित बघेल के आवास के अलावा एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी के ठिकानों पर भी पहुंची।

हालांकि, सीबीआई ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये छापे किस मामले से जुड़े हुए हैं। भूपेश बघेल के कार्यालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि दिल्ली रवाना होने से ठीक पहले उनके आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची।

बयान में कहा गया, "पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 'ड्राफ्टिंग कमेटी' की बैठक के लिए दिल्ली जा रहे थे। यह बैठक अहमदाबाद (गुजरात) में 8 और 9 अप्रैल को होने वाले ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बुलाई गई है। इससे पहले ही सीबीआई रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर पहुंच गई।"

शराब घोटाले में पहले हो चुकी है ईडी की छापेमारी

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर कथित शराब घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की थी। यह कार्रवाई कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ की गई थी। 10 मार्च को ईडी ने भिलाई में बघेल के घर समेत कुल 13 जगहों पर तलाशी ली थी। छापेमारी के दौरान ईडी ने करीब 30 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे। यह कार्रवाई करीब आठ घंटे चली थी।

सूत्रों के अनुसार, इसके बाद ऐसी खबरें आई थीं कि ईडी ने चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए समन भेजा है। भूपेश बघेल ने उस समय आरोप लगाया था कि यह कार्रवाई भाजपा की हताशा का परिणाम है।

कांग्रेस का बीजेपी और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन

इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने 11 मार्च को भाजपा शासित केंद्र सरकार और ईडी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया था।

ईडी के अनुसार, यह कथित शराब घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी। एजेंसी का दावा है कि इस घोटाले से राज्य सरकार को भारी राजस्व नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट से जुड़े लोगों ने 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई की।

कांग्रेस का अहम राष्ट्रीय सम्मेलन

भूपेश बघेल वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और उन्हें पार्टी की 15 सदस्यीय 'ड्राफ्टिंग कमेटी' में शामिल किया गया है। इस समिति के संयोजक रणदीप सुरजेवाला हैं, जबकि सचिन पायलट भी इसके सदस्य हैं।

यह समिति आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करेगी, पार्टी का घोषणापत्र मजबूत करेगी और अहम राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर पार्टी की नीति तय करेगी। जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में होने वाले इस सम्मेलन में 3,000 से अधिक नेता शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Odisha MLAs: महिला सुरक्षा पर ओडिशा में कांग्रेस विधायकों का धरना, विधानसभा में रात बिताई

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज