नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भूमि पेडनेकर-ईशान खट्टर की 'द रॉयल्स' हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं वेब सीरीज

9 मई को नेटफ्लिक्स पर भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' स्ट्रीम हो चुकी है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
06:28 PM May 09, 2025 IST | Pooja
9 मई को नेटफ्लिक्स पर भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' स्ट्रीम हो चुकी है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

बॉलीवुड स्टार्स भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर स्टारर वेब सीरीज 'द रॉयल्स' 9 मई को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। जब से सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तभी से फैंस के बीच इसको लेकर काफी एक्साइटमेंट थी। दरअसल, ईशान खट्टर और भूमि की यह साथ में पहली सीरीज है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक थे।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'द रॉयल्स'

बता दें कि 'द रॉयल्स' को 9 मई को नेटफ्लिक्स पर दोपहर 12.30 बजे रिलीज किया गया। हालांकि, जब से इसके पोस्टर शेयर किए गए थे, तभी से दर्शक इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे। रिपोर्ट के मुताबिक, 9 मई को भी फैंस सुबह से ही नेटफ्लिक्स पर 'द रॉयल्स' को चेक कर रहे थे। खैर, अब यह सीरीज रिलीज हो चुकी है।

'द रॉयल्स' की स्टारकास्ट

'द रॉयल्स' में ईशान खट्टर के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। दोनों की जोड़ी पहली बार बनी है। उनके अलावा, सीरीज में जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और मिलिंद सोमन जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। सीरीज को नुपुर अस्थाना और प्रियंका घोष ने डायरेक्ट किया है। सीरीज के टोटल 8 एपिसोड्स हैं।

'द रॉयल्स' की कहानी

जैसा कि नाम से समझ आता है कि यह किसी राज घराने की कहानी है। शाहीपन और महत्वाकांक्षा के बैकग्राउंड पर बनी यह सीरीज एक लव स्टोरी है। इसमें ईशान एक प्रिंस के किरदार में हैं, जो अपने पिता की मौत के बाद मोरपुर की पुश्तैनी संपत्ति को संभालने के लिए तैयार है। अब, 8 एपिसोड्स की इस सीरीज में आगे क्या होता है, इसे जानने के लिए तो आपको सीरीज देखनी होगी, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Bhumi pednekarIshaan KhattarMilind SomanThe RoyalsThe Royals CastThe Royals ReviewThe Royals Storyईशान खट्टरद रॉयल्सद रॉयल्स कास्टद रॉयल्स की कहानीद रॉयल्स रिव्यूभूमि पेडनेकरमिलिंद सोमन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article