नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'भूल चूक माफ़' रिव्यू: राजकुमार राव-वामिका गब्बी की मूवी को मिला मिश्रित रिस्पॉन्स, नेटिजन ने कहा- 'निब्बा-निब्बी की लव स्टोरी'

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' का एक्स रिव्यू सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों का मिश्रित रिस्पॉन्स मिला है।
05:50 PM May 23, 2025 IST | Pooja
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' का एक्स रिव्यू सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों का मिश्रित रिस्पॉन्स मिला है।

'भूल चूक माफ़' काफी विवादों के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया था। हालांकि, बाद में 60 करोड़ रुपए के मुक़दमे के बाद फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। हालांकि, जहां यह कुछ लोगों को पसंद आई, वहीं कुछ इससे निराश दिखे।

'भूल चूक माफ' को मिली मिश्रित प्रतिक्रिया

बता दें कि 23 मई 2025 को रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' को दर्शकों का मिश्रित रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में राजकुमार राव का किरदार टाइम लूप में फंसा हुआ है, जो अपनी शादी के दिन का इंतजार कर रहा है, लेकिन वह हल्दी सेरेमनी वाले दिन पर अटका हुआ है। दरअसल, राजकुमार का किरदार 'रंजन तिवारी' अपनी प्रेमिका 'तितली मिश्रा' से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी हासिल करता है, लेकिन शादी से पहले वह टाइम चक्र में फंस जाता है।

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ़' पर नेटिज़न्स का रिव्यू

रिलीज़ के तुरंत बाद नेटिज़न्स ने 'एक्स' पर फ़िल्म के बारे में अपने विचार साझा किए। एक यूजर ने लिखा, "निब्बा-निब्बी की प्रेम कहानी। राजकुमार राव और वामिका गब्बी के बीच भाव और बातचीत बेहद इरिटेटिंग है। और एक सोशल मैसेज से सारी संवेदनशीलता को खत्म कर देती है। एक ऐसी फिल्म जिसमें हंसी बिलकुल नहीं है। बोरिंग।" एक अन्य ने लिखा, "आज हमने सेंसर बोर्ड के दफ़्तर में फ़िल्म भूल चूक माफ़ देखी, और यह #OTT के लिए भी अच्छी नहीं है। यह पिछले 25 सालों में बॉलीवुड द्वारा बनाई गई सबसे घटिया फ़िल्मों में से एक है। यह थिएटर और OTT पर भी निश्चित रूप से एक आपदा होगी।"

भूल चूक माफ के बारे में

भूल चूक माफ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा सीमा पाहवा, रघुबीर यादव, संजय मिश्रा और जाकिर हुसैन भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं। करण शर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Bhool Chuk MaafBhool Chuk Maaf Movie ReviewRajkummar RaoWamiqa Gabbiभूल चुक माफभूल चूक माफ मूवी समीक्षाराजकुमार राववामिका गब्बी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article