भारत-पाक के बढ़ते तनाव के बीच थाईलैंड घूमने पर ट्रोल हुईं भारती सिंह, रोते-रोते बताई सच्चाई
कॉमेडियन भारती सिंह डेली व्लॉग के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और लाइफ की छोटी-बड़ी चीजों से फैंस को रूबरू करवाती रहती हैं। हालांकि, इस समय भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच उन्हें थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है। इस पर भारती ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि कैसे लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही यह भी बताया कि वह थाइलैंड में क्यों हैं।
भारती सिंह ने बताई थाईलैंड में होने की वजह
अपने लेटेस्ट व्लॉग में भारती सिंह ने बताया कि लोग उन्हें भारत-पाक विवाद के बीच थाईलैंड घूमने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने वहां होने की वजह भी बताई। भारती ने कहा, "मैं सभी को क्लियर करना चाहती हूं कि मैं यहां काम के लिए आई हूं, किसी छुट्टी के लिए नहीं। हमारा 10 दिनों का शूट था और हमने इस प्रोजेक्ट के लिए 3-4 महीने पहले से ही कमिटमेंट कर दिया था। इसके लिए काफी सारी तैयारी की गई है और लास्ट में आकर इसे छोड़ना प्रोफेशनलिज्म नहीं है नहीं है।"
भारती अमृतसर में अपने परिवार के लिए हुईं इमोशनल
बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से पंजाब में भी कई जगह हमला किया था। भारती का परिवार अमृतसर में रहता है। ऐसे में भारती ने अपने परिवार के लिए चिंता जाहिर की और उन दिल दुखा देने वाले कमेंट्स को याद किया, जो उन्हें अपने परिवार के लिए मिल रहे हैं। भारती ने बताया कि उन्हें 'आपको थाईलैंड में होने के लिए शर्म आनी चाहिए जबकि आपका परिवार अमृतसर में है' और 'देश में तनाव है और आप थाईलैंड में घूम रहे हैं' इस तरह के कमेंट्स मिल रहे हैं।
खैर, अपने परिवार के बारे में अपडेट देते हुए भारती ने कहा कि वे ठीक हैं। उन्होंने कहा, “हां, शहर और देश उथल-पुथल से गुजर रहा है, लेकिन मेरा परिवार सेफ है। मुझे अपने देश और सरकार पर पूरा भरोसा है। भारत एक बहुत मजबूत राष्ट्र है और इसे कोई हिला नहीं सकता... जब मैं आपके कमेंट्स पढ़ती हूं, तो मुझे गुस्सा नहीं आता। मुझे बस लगता है कि आप लोग बहुत भोले हो।”
भारती सिंह का वर्क फ्रंट
बता दें कि टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इस समय लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रही हैं। इसके अलावा, वह समय-समय पर विदेशों में होने वाले लाइव स्टेज शोज में भी हिस्सा लेती रहती हैं। उन्होंने राइटर हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी की है। कपल का एक बेटा गोला है।
यह भी पढ़ें: