नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Benjamin Netanyahu on Mohammad Sinwar: इजरायल की एयर स्ट्राइक में मारा गया हमास चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

Benjamin Netanyahu on Mohammad Sinwar: इजरायल हमास में चल रही जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आया है.
09:36 PM May 28, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Benjamin Netanyahu on Mohammad Sinwar: इजरायल हमास में चल रही जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आया है.

Benjamin Netanyahu on Mohammad Sinwar: इजरायल हमास में चल रही जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बुधवार (28 मई, 2025) को बताया कि हमास के गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया गया है. इजरायली सेना को हमास के गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार की बहुत दिनों से तलाश थी. सिनवार हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था, जो पिछले साल इजरायली सैनिकों के साथ गोलीबारी में मारा गया था.

इजरायली सेना की तरफ से 14 मई को की गई एयर स्ट्राइक में हमास प्रमुख के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें थीं. उस समय इजरायल रक्षा बल या IDF यह पुष्टि करने की स्थिति में नहीं थी कि हमले में हमास चीफ मारा गया था या नहीं. मोहम्मद सिनवार पूर्व हमास प्रमुख याह्या सिनवार का भाई था, जो अक्टूबर 2024 में इजरायली सेना के साथ संघर्ष में मारा गया था.

अंडरग्राउड हो गया था मोहम्मद सिनवार

गाजा में हमास के अंतिम बचे टॉप कमांडरों में से एक मोहम्मद सिनवार अंडरग्राउड हो गया था. बताया जा रहा है कि जहां पर सिनवार छिपा हुआ था, वो जगह कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल की जा रही थी. जब 14 मई को इजरायल के रक्षा बलों ने एक सटीक ड्रोन हमले में कमांड सेंटर पर हमला किया. कमांड सेंटर खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे स्थित था. इजरायल की सेना ने सटीक हमले के बाद का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने अस्पताल के नीचे एक सुरंग दिखाई थी, जो हमास कंट्रोल्ड एरिया तक जाती थी.

संसद में क्या बोले नेतन्याहू?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइली संसद नेसेट के मंच से कहा कि हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इजराइल ने इस्माइल हनीया, मोहम्मद देइफ, याह्या सिनवार और अब मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

‘भारत से आए मुहाजिरों की आखिरी उम्मीद आप, उन्हें बचाइए’, PAK नेता अल्ताफ हुसैन ने PM मोदी से क्यों लगाई गुहार?

"सावरकर पर राहुल के तंज, इंदिरा के सम्मान को पहुंचाते हैं ठेस": सावरकर की जयंती से पूर्व गिरिराज ने कांग्रेस को क्या कह डाला?

Tags :
Benjamin NetanyahuBenjamin Netanyahu on Mohammad SinwarHamas military leader eliminated by IsraelIDFIsrael kills brother of Yahya SinwarIsraeli forces target Mohammad SinwarIsraeli military kills top Hamas commanderMohammad Sinwar Gaza airstrikeMohammad Sinwar Hamas leader airstrike deathMohammad Sinwar killed in Israeli airstrikemohammed sinwar deadmohammed sinwar death confirmationmohammed sinwar gazamohammed sinwar hamasmohammed sinwar hamas leadermohammed sinwar is deadmohammed sinwar newsmohammed sinwar news in hindiSinwar Hamas Gaza conflictTop Hamas official Mohammad Sinwar deadWho was Hamas leader Mohammad Sinwarमोहम्मद सिनवार की मौतमोहम्मद सिनवार हमास

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article