Benjamin Netanyahu on Mohammad Sinwar: इजरायल की एयर स्ट्राइक में मारा गया हमास चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान
Benjamin Netanyahu on Mohammad Sinwar: इजरायल हमास में चल रही जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बुधवार (28 मई, 2025) को बताया कि हमास के गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया गया है. इजरायली सेना को हमास के गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार की बहुत दिनों से तलाश थी. सिनवार हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था, जो पिछले साल इजरायली सैनिकों के साथ गोलीबारी में मारा गया था.
इजरायली सेना की तरफ से 14 मई को की गई एयर स्ट्राइक में हमास प्रमुख के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें थीं. उस समय इजरायल रक्षा बल या IDF यह पुष्टि करने की स्थिति में नहीं थी कि हमले में हमास चीफ मारा गया था या नहीं. मोहम्मद सिनवार पूर्व हमास प्रमुख याह्या सिनवार का भाई था, जो अक्टूबर 2024 में इजरायली सेना के साथ संघर्ष में मारा गया था.
अंडरग्राउड हो गया था मोहम्मद सिनवार
गाजा में हमास के अंतिम बचे टॉप कमांडरों में से एक मोहम्मद सिनवार अंडरग्राउड हो गया था. बताया जा रहा है कि जहां पर सिनवार छिपा हुआ था, वो जगह कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल की जा रही थी. जब 14 मई को इजरायल के रक्षा बलों ने एक सटीक ड्रोन हमले में कमांड सेंटर पर हमला किया. कमांड सेंटर खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे स्थित था. इजरायल की सेना ने सटीक हमले के बाद का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने अस्पताल के नीचे एक सुरंग दिखाई थी, जो हमास कंट्रोल्ड एरिया तक जाती थी.
संसद में क्या बोले नेतन्याहू?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइली संसद नेसेट के मंच से कहा कि हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इजराइल ने इस्माइल हनीया, मोहम्मद देइफ, याह्या सिनवार और अब मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है.
यह भी पढ़ें:
.