• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान में पहली बार पकड़ा घूसकोर विधायक, BAP MLA ने लिए 20 लाख...ACB ने नोटों के साथ दबोचा

Rajasthan: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यहां एक आदिवासी पार्टी के विधायक को घूस लेते हुए पकड़ा है।
featured-img

Rajasthan: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यहां एक आदिवासी पार्टी के विधायक को घूस लेते हुए पकड़ा है। बता दें की एसीबी टीम ने रविवार को भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के को 20 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वह बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। घूस लेने का यह मामला एक खदान से जुड़ा हुआ है, जिसके बारे में विधायक ने विधानसभा में प्रश्न लगाया था।

घूस लेते विधायक पकड़ा

एसीबी के डीजी रवि मेहरड़ा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया, "यह पहला मामला है जब किसी विधायक को घूस लेने के मामले में ट्रैप किया गया है। विधायक जयकृष्ण पटेल ने कुल ढाई करोड़ रुपए की घूस की मांग की थी, जबकि शुरुआत में 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। इस मामले में 20 लाख रुपए की पहली किस्त आज (रविवार को) ही विधायक द्वारा स्वीकार की गई।" उसी समय विधायक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

इसका सिलसिला 4 अप्रैल से शुरू हुआ था, जब विधायक जयकृष्ण पटेल ने एक माइंस मालिक से घूस की डील शुरू की थी। विधायक ने खदान से संबंधित मुद्दे पर विधानसभा में सवाल लगाए थे और फिर उन सवालों को वापस लेने के बदले घूस की मांग की। विधायक ने कुल मिलाकर ढाई करोड़ रुपए की घूस मांगी थी, लेकिन शुरुआती बातचीत में 10 करोड़ रुपए की राशि का जिक्र हुआ था।

कैश गिनते हुए फंसा विधायक

शिकायतकर्ता ने पहले ही एक लाख रुपए दे दिए थे और रविवार को 20 लाख रुपए की किस्त लेकर एसीबी को सूचित किया। एसीबी ने पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की और इस मामले में सबूतों के तौर पर कई ऑडियो और वीडियो भी इकट्ठा किए हैं। विधायक ने घूस की राशि खुद ली और कैश गिनते हुए एसीबी के जाल में फंस गए। इस दौरान विधायक का साथी मौके से फरार हो गया, जो इस घूस के खेल में शामिल था।

Rajasthan

प्रेस ब्रीफिंग में डीजी एसीबी रवि मेहरड़ा ने बताया, "यह मामला राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सख्त कार्रवाई का हिस्सा है। हमारे पास विधायक के खिलाफ सभी ठोस सबूत हैं। इस पूरी डील को लेकर शिकायतकर्ता ने हमें सूचित किया था और हमने इस ट्रैप को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। विधायक को रंगे हाथ पकड़ा गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।"

यह भी पढ़ें:

UN के सामने फिर रोया पाकिस्तान, भारत के सर्जिकल स्ट्राइक डर से कांपा, मांगी अंतरराष्ट्रीय दया!

NEET घोटाले में बड़ा खुलासा, 26 MBBS छात्र दोषी, CBI की सिफारिश पर 14 की पढ़ाई खत्म!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज