राजस्थान: बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत
Balotra Accident News: राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दो दिन पहले जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एक बस में अचानक आग लगने से 21 लोगों की मौत की खबर से पूरा राजस्थान हिल गया था। अब एक बार फिर भीषण सड़क हादसा सामने आया हैं। राजस्थान के बालोतरा के सिणधरी थाना इलाके में देर रात मेगा हाईवे पर ट्रेलर-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
राख में तब्दील हो गई स्कॉर्पियो
बता दें यह दर्दनाक हादसा बालोतरा–सिणधरी मेगा हाईवे पर सड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो गाड़ी राख में तब्दील हो गई। इसमें सवार चार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे बालोतरा हॉस्पिटल में रैफर किया गया है।
मेगा हाईवे पर लंबा जाम लगा
इस भीषण सड़क हादसे को देखकर लोगों की रूह कांप गई। देर रात हुए इस हादसे के धमाके को सुनकर ग्रामीण पहुंचे और कुछ ही देर में पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान मेगा हाईवे पर करीब दो किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।
सिणधरी से जा रहे थे गुड़ामालानी
बता दें इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। स्कॉर्पियों में सवार पाँचों लोग एक ही गांव के बताये जा रहे हैं। इसमें चार की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं। स्कॉर्पियों में सवार ये लोग सिणधरी (बालोतरा) से गुड़ामालानी जा रहे थे। सड़ा सरहद क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग भड़क उठी।
ये भी पढ़ें:
जैसलमेर बस अग्निकांड में 20 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया
राजस्थान: जैसलमेर में बड़ा हादसा! धूं-धूं कर जल उठी बस, कई यात्री झुलसे