नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नए गाने 'वेलवेट फ्लो' की वजह से मुसीबत में फंसे बादशाह, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप

सिंगर-रैपर बादशाह अपने नए गाने 'वेलवेट फ्लो' की वजह से विवादोंं में फंस गए हैं। उनपर पंजाब में एफआईआर दर्ज की गई है। आइए बताते हैं।
01:29 PM May 01, 2025 IST | Pooja

पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में, उनके खिलाफ पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, बादशाह पर अपने नए गाने 'वेलवेट फ्लो' में ईसाई धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। अब, बादशाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं।

बादशाह के खिलाफ पंजाब में दर्ज हुई एफआईआर

बता दें कि बादशाह के खिलाफ यह शिकायत पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि अपने लेटेस्ट गाने वेलवेट फ्लो में बादशाह ने ईसाई धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें कही हैं। अब इसे लेकर पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है।

पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर शिकायत मिलने के बाद रैपर बादशाह के खिलाफ किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि बादशाह के गाने में 'चर्च' और 'बाइबल' शब्दों का आपत्तिजनक संदर्भों में इस्तेमाल किया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची। बता दें कि यह शिकायत 'ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी' के प्रतिनिधि इमानुअल मसीह की तरफ से की गई है।

बटाला में बादशाह के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन

'पीटीआई' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, SHO गुरविंदर सिंह ने बताया है कि बादशाह पर यह मामला 'भारतीय न्याय संहिता' (BNS) की धाराओं के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया है। वहीं, पंजाब के बटाला में 29 अप्रैल को एक विरोध प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही बादशाह से इसके लिए जवाब मांगा और पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

'वेलवेट फ्लो' के गाने के बारे में

बादशाह के गाने 'वेलवेट फ्लो' की बात करें, तो इसे बादशाह ने गाया है और उन्होंने ही इसके बोल लिखे हैं। गाने के वीडियो में बादशाह को एयरपोर्ट पर, जिम में एक्सरसाइज करते हुए और जर्नी करते हुए दिखाया गया है। गाने का म्यूजिक हितेन ने तैयार किया है।

यहां यह बताना जरूरी है कि अभी इस पूरे मामले पर बादशाह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
BadshahBadshah's song Velvet FlowFIR against BadshahRapper BadshahSinger BadshahVelvet FlowVelvet Flow controversyबादशाहबादशाह का गाना वेलवेट फ्लोबादशाह पर एफआईआररैपर बादशाहवेलवेट फ्लोवेलवेट फ्लो विवादसिंगर बादशाह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article