Wednesday, May 28, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नए गाने 'वेलवेट फ्लो' की वजह से मुसीबत में फंसे बादशाह, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप

सिंगर-रैपर बादशाह अपने नए गाने 'वेलवेट फ्लो' की वजह से विवादोंं में फंस गए हैं। उनपर पंजाब में एफआईआर दर्ज की गई है। आइए बताते हैं।
featured-img

पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में, उनके खिलाफ पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, बादशाह पर अपने नए गाने 'वेलवेट फ्लो' में ईसाई धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। अब, बादशाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं।

बादशाह के खिलाफ पंजाब में दर्ज हुई एफआईआर

बता दें कि बादशाह के खिलाफ यह शिकायत पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि अपने लेटेस्ट गाने वेलवेट फ्लो में बादशाह ने ईसाई धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें कही हैं। अब इसे लेकर पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है।

पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर शिकायत मिलने के बाद रैपर बादशाह के खिलाफ किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि बादशाह के गाने में 'चर्च' और 'बाइबल' शब्दों का आपत्तिजनक संदर्भों में इस्तेमाल किया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची। बता दें कि यह शिकायत 'ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी' के प्रतिनिधि इमानुअल मसीह की तरफ से की गई है।

बटाला में बादशाह के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन

'पीटीआई' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, SHO गुरविंदर सिंह ने बताया है कि बादशाह पर यह मामला 'भारतीय न्याय संहिता' (BNS) की धाराओं के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया है। वहीं, पंजाब के बटाला में 29 अप्रैल को एक विरोध प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही बादशाह से इसके लिए जवाब मांगा और पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

'वेलवेट फ्लो' के गाने के बारे में

बादशाह के गाने 'वेलवेट फ्लो' की बात करें, तो इसे बादशाह ने गाया है और उन्होंने ही इसके बोल लिखे हैं। गाने के वीडियो में बादशाह को एयरपोर्ट पर, जिम में एक्सरसाइज करते हुए और जर्नी करते हुए दिखाया गया है। गाने का म्यूजिक हितेन ने तैयार किया है।

यहां यह बताना जरूरी है कि अभी इस पूरे मामले पर बादशाह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:

ट्रेंडिंग खबरें

लिवर कैंसर की खबर के बीच दीपिका कक्कड़ की डाइट हुई वायरल, हेल्दी रहने के लिए खाती थीं ये चीजें

शहनाज गिल ने 6 महीने में कम किया था 55 किलो वजन, जानें उनके वेट लॉस का सीक्रेट

​Jyeshtha Purnima: इस दिन है ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

बांके बिहारी मंदिर पर ट्रस्ट का पहरा! मंदिरों में सरकार के दखल पर फिर उठा सवाल, क्या आस्था पर हो रहा है संविधान से खिलवाड़?

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद दोबारा प्यार के लिए तैयार हैं धनश्री वर्मा, बोलीं- 'यह जिंदगी का खूबसूरत एहसास है'

International: ट्रंप सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा इंटरव्यू पर लगाई अस्थायी रोक

Cabinet Meeting: खरीफ की फसल की MSP में इजाफा, मोदी कैबिनेट में हुए ये 5 बड़े फैसले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज