बाबिल खान ने जिन्हें बताया था 'रूड', उनसे मांगी माफी, पिता इरफान का रोने वाला वीडियो किया शेयर
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इस समय अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे एक्टर्स को रूड और बॉलीवुड को फेक बताया था। इस वीडियो के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया था। जब मामला काफी बढ़ गया, तब उनकी टीम ने एक बयान जारी किया और वीडियो पर सफाई पेश की। अब, बाबिल ने इंस्टा पर फिर से वापसी की है और उन सभी लोगों से माफी मांगी, जिन्हें उन्होंने रूड बताया था।
बाबिल खान ने राघव-सिद्धांत व गौरव आदर्श से मांगी माफी
सोशल मीडिया पर वापसी करने के तुरंत बाद बाबिल ने उन लोगों से माफी मांगी, जिनके नाम का जिक्र करते हुए उन्होंने बॉलीवुड को फेक बताया था। उन्होंने अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, गौरव आदर्श, अरिजीत सिंह के नाम पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनके अंदर सोशल मीडिया पर किसी चीज में शामिल होने के लिए एनर्जी नहीं है, लेकिन यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह उन लोगों को सफाई दें, जिन्हें वह अपना आदर्श मानते हैं।
राघव जुयाल के नाम पोस्ट शेयर करते हुए बाबिल खान ने लिखा, ''राघव भाई तुम मेरे आइकॉन हो, मेरे आइडल, मेरे वो बड़े भाई हो जो मेरे पास कभी नहीं था।'' उन्होंने गौरव आदर्श के लिए भी उनकी एक पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, ''थैंक यू भाई.. आधी जिंदगी गलतफहमी में ही गुजर जाती है, लेकिन असली दोस्तों के साथ दिल को साफ रखें, ये ही इच्छा है।''
बाबिल ने पिता इरफान का वीडियो किया शेयर
इतना ही नहीं, बाबिल ने अपने दिवंगत पिता व एक्टर इरफान खान का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने उन लोगों पर तंज कसा, जिन्होंने उनके इमोशनल ब्रेकडाउन पर कटाक्ष किया था। वीडियो की बात करें, तो इसमें इरफान खान को रोता देखकर एक महिला उनसे कहती हैं, 'मर्द हो हिम्मत रखो, रो क्यों रहे हो।' इस वीडियो के जरिए बाबिल ने यह बताने की कोशिश की है कि एक आदमी को रोता देख लोगों को अजीब लगता है जैसे कि उन्हें रोने का अधिकार नहीं है।
बाबिल ने वायरल वीडियो में क्या कहा था?
बाबिल अपने वायरल वीडियो में कहते दिख रहे थे, "मैं बस आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव और यहां तक कि... अरिजीत सिंह जैसे लोग भी हैं? और भी बहुत से नाम हैं। बॉलीवुड बहुत घटिया है। बॉलीवुड बहुत रूड है।" हालांकि, बाद में बाबिल ने ये स्टोरीज अपने इंस्टा अकाउंट से डिलीट कर दी थीं, लेकिन तब तक ये वायरल हो चुकी थीं।
ये भी पढ़ें: