• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बाबिल खान ने रो-रोकर बॉलीवुड को बताया 'फेक', बोले- 'अनन्या-शनाया और अर्जुन कपूर जैसे लोग..'

हाल ही में, बाबिल खान ने कुछ शॉकिंग वीडियोज शेयर किए थे, जिनमें उन्होंने रोते हुए बॉलीवुड को 'फेक' बताया। आइए आपको दिखाते हैं।
featured-img

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान इस समय लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से कुछ वीडियोज शेयर किए, जिनमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए। हालांकि, बाद में उन्होंने उन वीडियोज को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक वे वायरल हो चुके थे। अब, इन वीडियोज को देखकर बाबिल के फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

बाबिल खान ने अनन्या, शनाया और अर्जुन को बताया 'रूड'

दरअसल, 4 मई 2025 को दिवंगत इरफान खान के बेटे बाबिल का एक वीडियो रेडिट पर वायरल हुआ, जिसने फैंस को परेशान कर दिया। वीडियो में बाबिल परेशान दिख रहे हैं और अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए रोते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने अपने फोन कैमरे के सामने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए बताया कि बॉलीवुड बेहद बेरुखा है।

बाबिल ने शनाया कपूर, अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर जैसे सेलेब्स का नाम लेते हुए कहा, "मैं बस आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव और यहां तक कि... अरिजीत सिंह जैसे लोग भी हैं? और भी बहुत से नाम हैं। बॉलीवुड बहुत घटिया है। बॉलीवुड बहुत रूड है।"

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

वीडियो में अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए बाबिल रो पड़े। हालांकि, अब ये स्टोरीज बाबिल ने डिलीट कर दी हैं, लेकिन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर ये अभी भी मौजूद हैं। उनके इन वीडियोज को देखकर फैंस परेशान हो गए। उन्होंने चिंता जताई। बाबिल के एक फैन ने कहा, ''यह बहुत दुखद है। वह बहुत कुछ सह रहे हैं।'' वहीं, एक अन्य ने लिखा, "क्या यह उनके IG पर है? क्योंकि यह अब नहीं है। ऐसा लगता है कि वह वास्तव में किसी कठोर परिस्थिति से गुज़र रहे हैं। उम्मीद है कि इस पर उनकी फैमिली रिएक्ट करेगी और जल्दी से जल्दी उनके पास पहुंचेगी।"

बता दें कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह बाबिल की फिल्म 'लॉगआउट' का प्रमोशनल वीडियो था। उन्होंने इसे गलती से इसे इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें इन्हें स्टोरी से हटाने पड़े। बाबिल के करियर की बात करें, तो उन्होंने 'कला' फिल्म से अपना डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज