Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना का ऐलान, रेखा गुप्ता की कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, जानें क्या है पूरा प्लान?

दिल्ली सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का बड़ा फैसला लिया। इस योजना से 1 लाख दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
featured-img

दिल्ली की नई सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने का फैसला। इस योजना के तहत दिल्ली के 1 लाख लोगों को प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना कार्ड दिए जाएंगे। यह कार्ड धारकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगा।

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना है। इसके तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है। यह योजना पूरे देश में लागू है, लेकिन दिल्ली में इसे पहले लागू नहीं किया गया था। केजरीवाल सरकार ने इस योजना को लागू करने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब रेखा गुप्ता की सरकार ने इसे लागू करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- भारत को अब तक कितनी मिली महिला मुख्यमंत्री? जानिए पूरी डिटेल

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करना एक सराहनीय कदम है। इससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि योजना को सही तरीके से लागू करने के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग की जरूरत है।

मोहल्ला क्लिनिक अब बनेंगे आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर

दिल्ली के 553 मोहल्ला क्लिनिक अब आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित किए जाएंगे। इन क्लिनिकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नए आदेश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अपग्रेड किया जाएगा। आयुष्मान भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन स्कीम के तहत 1139 प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर्स का विस्तार किया जाएगा। इन केंद्रों में नई जांच सुविधाएं और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जाएगा।

आशा वर्कर्स की तैनाती का प्रस्ताव

दिल्ली की नई सरकार ने सोसाइटी और रेटेड कॉलोनियों में आशा वर्कर्स की तैनाती का प्रस्ताव भी पास किया है। इसके तहत 20 फरवरी से 31 मार्च तक दिल्ली के टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। सभी जिला मजिस्ट्रेटों को दिल्ली की सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कड़े नियम

सूत्रों के मुताबिक, रेखा गुप्ता की सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कड़े नियम बनाए हैं। अब बिना जिला मजिस्ट्रेट की इजाजत के चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर (CDMO) छुट्टी नहीं ले सकेंगे। इसके अलावा, सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाने का भी फैसला किया है।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर

रेखा गुप्ता की सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता बताया है। सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा मुहैया कराई जाए। इसके लिए नई योजनाएं बनाई जा रही हैं और पुरानी योजनाओं को अपग्रेड किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज