अरुणाचल में दर्दनाक हादसा!... खाई में गिरा ट्रक, 17 लोगों की मौत
Arunachal Truck Accident: अरुणाचल प्रदेश में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अरुणाचल प्रदेश अंजाव जिले में एक ट्रक पहाड़ी रास्ते पर फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि ये ट्रक मजदूरों को लेकर जा रहा था, ये सभी मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के गेलापुखुरी चाय बागान के रहने वाले थे। यह घटना 8 दिसंबर की है।
बेहद खतरनाक मोड़ पर हुआ हादसा
बता दें अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले के यूलियांग-चगलागाम इंडो-चीन बॉर्डर रोड पर मजदूरों से भरा एक ट्रक अचानक संतुलन खोकर बहुत गहरी खाई में गिर गया। यह रास्ता इंडो-चाइना बॉर्डर से जुड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यहां मौसम अक्सर खराब रहता है, भूस्खलन होता है और पहाड़ों के बीच से गुजरते तंग रास्ते बने हैं।
अब तक 13 शव खाई से निकाले गए
बता दें इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, SDRF, सेना और जिला प्रशासन की टीमें मिलकर ऑपरेशन चला रही हैं। रेस्क्यू टीमों ने अब तक 13 शव खाई से निकाल लिए हैं, बाकी की तलाश जारी है। इलाका बेहद खतरनाक है। ऐसे में बचाव कार्य में कठिनाई आ रही हैं। अन्य मजूदरों के शवों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
ग्वालियर में रफ़्तार का कहर, ट्रैक्टर से टकराई फॉर्च्यूनर कार, 5 की मौत
बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा,ट्रेन और मालगाड़ी में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत