नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Operation Sindoor New video: शिव तांडव की धुन पर सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो, दुश्मनों की बजा दी ईंट से ईंट

Operation Sindoor New video: भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया।
02:49 PM May 18, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Operation Sindoor New video: भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया।

Operation Sindoor New video: भारतीय सेना की पश्चिमी कमान (Western Command) ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई सैन्य कार्रवाई की झलक दिखाई गई है. इस वीडियो में सेना की त्वरित और सटीक प्रतिक्रिया को देखा जा सकता है, जिसमें दुश्मन के ठिकानों पर किए गए हमले साफ नजर आ रहे हैं.

सेना जारी किया नया वीडियो

भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड ने रविवार, 18 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का एक नया वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा गया है, 'प्लांड, ट्रेंड एंड एग्जेक्यूटेड. जस्टिस सर्व्ड.' वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय सेना ने सीमावर्ती क्षेत्रों में दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाया. इसमें मिसाइल हमलों, तोपों की बमबारी और ड्रोन हमलों के दृश्य शामिल हैं, जो सेना की उच्च स्तरीय तैयारी और रणनीतिक क्षमता को दर्शाते हैं.

इस हफ्ते की शुरुआत में, भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैनिकों की ओर से की गई सटीक कार्रवाई की सराहना की थी.

दो चरणों में चला ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर 6 से 10 मई तक चला था, जिसमें दो चरण थे. पहला 7 मई और दूसरा 10 मई को. दूसरे चरण में भारत ने लगभग 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिन्होंने पाकिस्तान के 11 एयरबेस, जैसे राफिकी, मुरीदके, नूर खान और चुनियां को नष्ट कर दिया. इन हमलों ने पाकिस्तान की हवाई रक्षा और कमांड कंट्रोल सिस्टम को पूरी तरह से ठप कर दिया. भारत ने डमी (नकली) लड़ाकू विमान भेजकर पाकिस्तान को भ्रमित किया , फिर ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जो उनकी रक्षा प्रणाली को चकमा दे गईं.

यह भी पढ़ें:

हादसा या चूक? ब्रुकलिन ब्रिज से भिड़ा मैक्सिकन शिप, 19 घायल, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

लश्कर से ट्रेनिंग लेकर 20 साल काटी सजा…अब मिल गई ट्रंप की टीम में एंट्री! आतंक से नाता रखने वाले चेहरे अमेरिका में क्यों बन रहे ‘फेवरेट’?

Tags :
Army releases new video of Operation Sindoorexplosions in PakistanOperation Sindoor New videoShiv Tandava tunewestern commandऑपरेशन सिंदूरवेस्टर्न कमांडशिव तांडव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article