अरमान मलिक ने परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने का किया खुलासा, की आर्म्स लाइसेंस की मांग
फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। चार बच्चों के पिता अरमान पंजाब में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुद को आर्म्स लाइसेंस देने की भी गुजारिश की।
अरमान के परिवार को मिल रहीं धमकियां
हाल ही में, अरमान मलिक ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि काफी समय से उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उन्होंने आर्म्स लाइसेंस की मांग की है। उन्होंने शेयर की गई वीडियो में कहा, ''मैं सालों से सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं, लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले कुछ समय से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। जान से मारने की, मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की और हर उस चीज को छीन लेने की जो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा हैं।''
अरमान मलिक ने की आर्म्स लाइसेंस की मांग
आगे उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि धमकियों के बावजूद उन्होंने कानून में विश्वास रखा, लेकिन अब भी उन पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ''इन धमकियों के बावजूद मैंने कानून में विश्वास रखा। मैंने हर जरूरी कानूनी कदम उठाया। शिकायतें दर्ज करवाईं। मदद मांगी, लेकिन खतरा अब भी मेरे और मेरे परिवार पर मंडरा रहा है। मैंने अपनी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस हेतु भी आवेदन किया, ताकि मैं कम से कम अपने परिवार की हिफ़ाज़त खुद कर सकूं, लेकिन प्रशासन की ओर से मुझे हर बार यह कह कर रोका गया कि मेरे ऊपर कोई मामला चल रहा है, जबकि वो मामला पूरी तरह से झूठा और आधारहीन है। इसकी सच्चाई माननीय न्यायालय के समक्ष चल रही है। मुझे हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि अंततः सच की जीत होगी। मेरी अपील है, कृपया मेरी परिस्थिति की गंभीरता को समझें।''
अरमान की वीडियो में हम उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को देख सकते हैं। इस वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले एक गाड़ी ने उनका पीछा किया था और एक बार फिर उनके साथ ऐसा ही हुआ है। इसलिए वह अपने परिवार की सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, अब उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दी
अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ
बता दें कि अरमान मलिक की दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक हैं। पहले उन्होंने पायल से शादी की थी। अपने बेटे चिरायु का वेलकम करने के बाद अरमान ने पायल की दोस्त कृतिका संग शादी की थी। अब अरमान चार बच्चों के पिता हैं। उनके और पायल के तीन बच्चे, जबकि कृतिका और अरमान का एक बेटा है।
ये भी पढ़ें:
.