शूरा खान को सीढ़ियों से उतरने व कार में बैठने में मदद करते दिखे अरबाज खान, प्रेग्नेंसी रूमर्स को फिर मिली हवा
बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरें हैं कि दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि, उन दोनों में से अभी किसी ने भी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। इस बीच, हाल ही में कपल को लंच डेट के बाद स्पॉट किया गया, जहां एक्टर अपनी पत्नी को सीढ़ियों से उतरने में और फिर सावधानी से कार में बैठाते हुए नजर आए।
शूरा खान को सीढ़ियों से उतरने और कार में बैठाने में मदद करते दिखे अरबाज खान
कुछ समय पहले, अरबाज खान और शूरा खान को एक साथ लंच डेट पर देखा गया था। इस दौरान, शूरा लूज टाइगर-प्रिंट को-ऑर्ड सेट में नजर आईं। यह कुछ ऐसा ही था, जैसा कुछ सेलेब्स ने अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में बेबी बंप छिपाने के लिए पहना था। इसके अलावा, जिस तरह से 57 वर्षीय अरबाज ने शूरा को सीढ़ियों से उतरने और कार में बैठाने में मदद की, उसने उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को और हवा दे दी। गाड़ी में बैठाते वक्त अरबाज को शूरा से 'आराम से' कहते हुए भी सुना गया।
View this post on Instagram
जब अरबाज और शूरा खान क्लीनिक में हुए थे स्पॉट
बता दें कि शूरा और अरबाज की प्रेग्नेंसी की अफवाहें तब शुरू हुई थी, जब कपल को मुंबई में एक महिला क्लिनिक में जाते देखा गया था। उस दौरान भी अरबाज शूरा के प्रति काफी सजग देखा गया था। तभी से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें शुरू हो थी।
अरबाज खान और शूरा की शादी
बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 को शादी की थी। अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर उनका निकाह हुआ था, जिसमें सिर्फ उनके परिवार वाले ही शामिल हुए थे। शूरा से पहले अरबाज ने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा संग शादी की थी। दोनों का एक बेटा अरहान खान है। हालांकि, बाद में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे।
ये भी पढ़ें:
.