• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाना हो सकता है हानिकारक, जानें इसके नुकसान और हटाने का सही तरीका

वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाना आंखों के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है। आइए आपको इसे लगाने की सावधानी और हटाने का तरीका बताते हैं।
featured-img

आंखों में काजल, आईलाइनर और बिना मस्कारा लगाए मेकअप पूरा नहीं होता है। आंखों को सुंदर बनाने के लिए वैसे तो अलग-अलग तरह के मेकअप और चीजें इस्तेमाल की जाती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपके द्वारा आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे प्रोडक्ट्स आपकी आंखों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इन्हीं में से एक है मस्कारा। आजकल वॉटर प्रूफ मस्कारा ट्रेंड में है, क्योंकि यह पानी से धोने और पसीना आने के बाद भी लंबे समय तक टिका रहता है। हालांकि, यह आंखों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आइए आपको वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाने के नुकसान बताते हैं।

पलकों को करता है कमजोर

वॉटरप्रूफ मस्कारा आसानी से नहीं हटता है। इसे हटाने के लिए मेकअप रिमूवर या फिर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, लंबे समय तक इसे लगाए रखने से पलकों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। इससे पलकें टूटकर गिरने लग जाती हैं।

आंखों में एलर्जी का कारण

वॉटरप्रूफ मस्कारा आंखों में एलर्जी का कारण भी बन सकता है। दरअसल, ऐसे मस्कारा में केमिकल मिला होता है, जिससे आंखों में खुजली और जलन हो सकती है। जो आंखों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

मस्कारा लगाते वक्त रखनी चाहिए ये सावधानियां

वॉटरप्रूफ मस्कारा को लगाने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती है। ऐसे में अगर आप वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाती हैं, तो कोशिश करें कि रात को सोने से पहले इसे साफ कर लें। इसे साफ करने के लिए आप मेकअप रिमूवर या फिर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बिना रिमूवर के इसे हटाने की कोशिश से आपकी पलकें झड़ सकती हैं। इसके अलावा, कोशिश करें कि मस्कारा रोज न लगाएं और अच्छी क्वालिटी का ही खरीदें।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज