• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को किया इग्नोर, नेटिजन ने अवनीत की पोस्ट का किया जिक्र, कहा- 'भाभी नाराज हैं'

हाल ही में, अनुष्का शर्मा कार से उतरते वक्त अपने पति विराट को इग्नोर करती हुई नजर आईं। आइए आपको वीडियो दिखाते हैं।
featured-img

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली बी-टाउन के पॉपुलर कपल हैं, जिन्होंने 2013 में डेटिंग शुरू की थी, जिसके 4 साल बाद उन्होंने शादी कर ली थी। कपल के दो बच्चे वामिका और अकाय हैं। दोनों हर कदम पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। हालांकि, हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस को परेशान कर दिया है।

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को किया इग्नोर

8 मई 2025 की सुबह 'फिल्मफेयर' के इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया। वीडियो में विराट कोहली एक कार के बाहर खड़े दिखाई दे रहे थे। उन्होंने गाड़ी से उतरने के लिए अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को अपना हाथ दिया। हालांकि, उन्होंने उनका हाथ नहीं पकड़ा और आगे बढ़ गईं। अब, नेटिजंस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

नेटिजंस ने अनुष्का-विराट के वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, वैसे ही नेटिजंस ने अपनी राय साझा करना शुरू कर दिया। जहां कुछ लोगों ने कहा कि यह एक नॉर्मल सी बात हो सकती हैं, वहीं कुछ ने कहा कि अनुष्का शर्मा अपने पति विराट द्वारा अवनीत कौर की पोस्ट को लाइक किए जाने से नाराज हो सकती हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "तुम लोगों के पास करने के लिए कोई और काम नहीं है, वह उसका हाथ नहीं थाम रही हैं? यह उनकी समस्या है। बस ऐसा बयान न दें जिससे अफवाह उठ जाए।" वहीं, एक अन्य ने लिखा, "भाभी अभी भी नाराज हैं। विराट से ऐसा गलती से हो गया था।" वहीं कुछ ने इसके लिए बुरी नजर को भी जिम्मेदार ठहराया।

विराट कोहली ने की थी ये पोस्ट

बता दें कि नेटिजंस विराट की जिस पोस्ट की ओर इशारा कर रहे हैं, वह अवनीत कौर की पोस्ट थी। दरअसल, विराट ने एक्ट्रेस अवनीत की एक पोस्ट को लाइक कर दिया था। हालांकि, इसके बाद विराट ने सफाई देते हुए कहा था, ''मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं अपनी फीड साफ कर रहा था, तब एल्गोरिथम की वजह से ऐसा गलती से हो गया होगा। मैं ऐसा नहीं करना चाहता था।'' बता दें कि विराट की इसी पोस्ट पर सिंगर राहुल वैद्य ने भी कमेंट किया था और उन्हें व उनके फैंस को 'जोकर' बताया था।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज