विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अनुष्का ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, लिखा- 'वो आंसू याद रहेंगे..'
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली पावर कपल हैं, जो हर मौके पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। अब, जैसे ही 12 मई 2025 को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अनाउंसमेंट की, वैसे ही उनकी पत्नी अनुष्का ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की।
विराट की टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा पर इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा
जैसे ही विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अनाउंसमेंट की, वैसे ही अनुष्का ने एक फोटो के साथ इमोशनल पोस्ट शेयर की। फोटो में विराट टेस्ट क्रिकेट की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं, जबकि अनुष्का व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''वो रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे - लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो स्ट्रगल जो किसी ने नहीं देखे और वो अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज़ के बाद, आप थोड़े मैच्योर, थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक प्रिव्लेज रहा है।''
View this post on Instagram
अनुष्का अपनी पोस्ट में आगे लिखती हैं, ''किसी और की तरह, मैंने हमेशा यह सोचा था कि आप सफेद कपड़ों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि माय लव आपने इसे 'अलविदा' कहने तक हर पल कमाया है।''
संन्यास की घोषणा के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट और अनुष्का
विराट की रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट करने के तुरंत बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तुरंत मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। उन दोनों को देखने से लग रहा था कि वे किसी ट्रिप पर जा रहे हैं। इस दौरान दोनों खुशी-खुशी पैपराजी के लिए पोज देते हुए नजर आए थे।
ये भी पढ़ें:
.