अनुराग कश्यप ने विवेक अग्निहोत्री के आरोपों को लेकर किया पलटवार, जाने क्या है पूरा मामला
Anurag Kashyap: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में वह एक जाति विशेष पर टिप्पणी करके चर्चा में आए थे, जिसके बाद उन्हें अपने बयान के लिए माफ़ी मांगनी पड़ी थी। अब फिल्ममेकर को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार अनुराग और विवेक अग्निहोत्री आमने-सामने आ गए हैं। सेक्रेड गेम्स के डायरेक्टर ने गलत बयान देने के लिए अग्निहोत्री पर पलटवार किया है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने 2007 में आई फिल्म 'धन धना धन गोल' से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए अनुराग को शराबी बताया था। विवेक ने अनुराग पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके जवाब में अब डायरेक्टर ने विवेक को झूठा बताया है। विवेक के आरोपों के बाद अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखा। अनुराग ने एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'ये आदमी कितना झूठा है, शूटिंग लंदन में हुई और मैं भारत में था। वो नहीं चाहता था कि स्क्रिप्ट मैं या मोटवानी लिखें।' अनुराग ने आगे लिखा, 'वो फिल्म को फुटबॉल की 'लगान' बनाना चाहता था, इसलिए न तो मैं और न ही मोटवानी कभी फिल्म के सेट पर गए।'
अनुराग को मिला विक्रमादित्य मोटवानी का समर्थन (Anurag Kashyap)
इस पूरे विवाद में विक्रमादित्य मोटवानी ने भी अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)का समर्थन किया है। उन्होंने अनुराग की इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री के आरोपों को अप्रत्यक्ष रूप से नकार दिया। अनुराग के साथ लंबे समय से काम कर रहे विक्रमादित्य मोटवानी के इस मामले पर अपनी राय देने से विवाद और बढ़ता नजर आ रहा है।
विवेक ने अनुराग पर क्या आरोप लगाया? (Anurag Kashyap)
एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि फिल्म 'धन धना धन गोल' के समय अनुराग कश्यप शराब के आदी थे और सेट पर उनका व्यवहार असहनीय हो गया था। विवेक के मुताबिक, अनुराग समय पर नहीं आते थे और धीरे-धीरे उन्होंने सारा काम विक्रमादित्य मोटवानी को सौंप दिया।
उन्होंने किस फिल्म में साथ काम किया था?
2007 में आई फिल्म 'धन धना धन गोल' एक स्पोर्ट्स ड्रामा थी, जिसे विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, अरशद वारसी और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में थे। यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन ही कर पाई।
ये भी पढ़ें:
.