अनुराग कश्यप के पास बेटी की शादी के लिए नहीं थे पैसे, बोले- 'विजय सेतुपति ने की थी मदद'
अनुराग कश्यप बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'महाराजा' में भी बतौर एक्टर काम किया था, जिसकी काफी तारीफ हुई थी। खैर, बीते दिनों उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था। अब, अपने एक हालिया इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने अपनी बेटी आलिया कश्यप की शादी के समय को याद किया और बताया कि उनके पास अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं थे और साउथ अभिनेता विजय सेतुपति ने उनकी मदद की थी।
विजय सेतुपति की वजह से अनुराग ने साउथ फिल्मों का किया रुख
'द हिंदू' के साथ हुए अपने एक हालिया इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि ये विजय सेतुपति ही थे, जिन्होंने उन्हें साउथ फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए राजी किया। उन्होंने बताया कि 'कैनेडी' (2023) के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम करते वक्त उन दोनों की मुलाकात हुई थी। अनुराग ने कहा, ''इमैका नोदिएगल फिल्म के बाद मैंने बहुत सारी साउथ फिल्मों को ठुकरा दिया था। मेरे पास अक्सर ऑफर आते रहे हैं। 'कैनेडी' के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान मेरी मुलाकात विजय सेतुपति से हुई। उन्होंने मुझे बताया कि बहुत अच्छी स्क्रिप्ट है। शुरूआत में मैंने मना कर दिया था, लेकिन उन्होंने मुझे 'कैनेडी' के लिए मना लिया था।''
बेटी की शादी के वक्त विजय सेतुपति ने की थी अनुराग कश्यप की मदद
इसी इंटरव्यू में अनुराग ने अपनी बेटी आलिया कश्यप की शादी के वक्त (दिसंबर 2024) अपनी फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी की शादी के वक्त उनके पास पैसे नहीं थे, तब विजय सेतुपति ने उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा, ''मैंने उनसे कहा, अगले साल मैं अपनी बेटी की शादी कर रहा हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं इसका खर्चा उठा पाऊंगा। इस पर विजय ने कहा- 'मैं आपकी मदद करूंगा।' इस तरह 'महाराजा' फिल्म में मुझे काम मिला।'' बता दें कि इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
अनुराग कश्यप का वर्क फ्रंट
अनुराग कश्यप के वर्क फ्रंट की बात करें, उन्हें आखिरी बार दिसंबर 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 2' में देखा गया था। उनकी फिल्म 'कैनेडी' अभी रिलीज नहीं हुई है, जो 2023 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी।
ये भी पढ़ें:
.