अंकिता लोखंडे और विक्की जैन मालदीव में एंजॉय कर रहे वेकेशन, नेटिजंस ने किया ट्रोल
टीवी जगत के पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस समय मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। हालांकि, वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
अंकिता और विक्की ने शेयर कीं मालदीव की तस्वीरें
हाल ही में, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने मालदीव वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर की हैं, जिसमें दोनों पूल में और बीच पर खूब मस्ती करते हुए दिखे। इतना ही नहीं, दोनों ने कैमरे के लिए भी जमकर पोज दिए। इस दौरान, दोनों ने कूल समर आउटफिट्स पहने हुए थे और वे कैमरे के लिए पोज देते हुए काफी अच्छे लग रहे थे।
ट्रोल्स के निशाने पर आए यूजर्स
बता दें कि जहां अंकिता और विक्की अपनी छुट्टियों को मालदीव में एंजॉय कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इससे नाराज हो गए। दरअसल, जहां उनके फैंस उनके लिए खुश हैं, तो वहीं कुछ ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, ''अरे ये वही लोग है जो कुछ महीने पहले मालदीव का बॉयकॉट कर रहे थे।'' वहीं, एक अन्य ने लिखा, ''ये भी मालदीव पहुंच गए, जहां का बॉयकॉट हुआ था।''
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीनों पहले राजनीतिक कारणों की वजह से भारत में मालदीव का खूब बायकॉट हुआ था। इसकी जगह इंडिया में मौजूद लक्षद्वीप को प्रमोट किया गया था। हालांकि, कुछ सेलेब्स अभी भी मालदीव जाना पसंद करते हैं।
विक्की और अंकिता का वर्क फ्रंट
बता दें कि विक्की और अंकिता इस वक्त कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्ट 2' में नजर आ रहे हैं। दोनों की नोक-झोंक को काफी पसंद किया जाता है। दोनों की जोड़ी शो में अपनी कुकिंग स्किल से भी फैंस को इम्प्रेस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: