नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमृतसर में विस्फोट से शख्स की मौत, शरीर के चीथड़े उड़े, चश्मदीद बोले- ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा

पंजाब के अमृतसर में दिनदहाड़े धमाका, खड़े-खड़े उड़ा इंसान, प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं
02:05 PM May 27, 2025 IST | Rajesh Singhal
पंजाब के अमृतसर में दिनदहाड़े धमाका, खड़े-खड़े उड़ा इंसान, प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

Amritsar Blast : पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा रोड बाईपास के पास मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे एक भयंकर धमाका हुआ। जिस धमाके में एक व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए और मौत हो गई। मरने वाले के दोनों बाजू कलाइयों से उपर तक धमाके साथ उड़ गए। (Amritsar Blast)धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

कबाड़ में मिले बम के टुकड़े

पुलिस को शक है कि मृतक कबाड़ का व्यापारी था और कबाड़ में मिले पुराने बम को तोड़ने के लिए उसे यहां लाया गया होगा। जैसे ही उसने बम तोड़ने की कोशिश की, बम फट गया और उसकी मौत हो गई। बम किस तरह का था, इसकी भी जांच की जा रही है। खबर आ रही है कि जो शख्स बम रखने आया था, उसी के हाथ में बम फट गया. इस घटना में युवक के हाथ पैर के बुरी तरह चीथड़े उड़ गए हैं। इस समय तक यह साफ नहीं हो पाया है कि घायल युवक पैदल था या किसी वाहन से आया था। पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि वह व्यक्ति ग्रेनेड लेकर कहां जा रहा था और किस उद्देश्य से। यह भी जांच का विषय है कि यह विस्फोट गलती से हुआ या इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका है।

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

धमाके के बाद तुरंत पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इलाके को घेर लिया। मौके से कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसका नाम और पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:

शिव से जुड़े त्रिकाल नाम पर व्हिस्की? आचार्य प्रमोद भड़के, बोले…धार्मिक अपमान अब नया ट्रेंड बन गया!

तेज प्रताप पर हंगामे के बीच लालू परिवार में आई खुशी! तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता, तस्वीर शेयर कर लिखा- जय हनुमान!

Tags :
Amritsar BlastAmritsar Blast AlertAmritsar Blast Breaking NewsAmritsar Blast CasualtiesAmritsar Blast IncidentAmritsar Blast InvestigationAmritsar Blast LiveAmritsar Blast NewsAmritsar Blast PhotosAmritsar Blast ReportAmritsar Blast StoryAmritsar Blast TodayAmritsar Blast UpdatesAmritsar Blast VideoAmritsar Bomb BlastAmritsar ExplosionAmritsar Terror Attackpunjab blastअमृतसर धमाकाअमृतसर विस्फोट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article