अमृतसर में विस्फोट से शख्स की मौत, शरीर के चीथड़े उड़े, चश्मदीद बोले- ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा
Amritsar Blast : पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा रोड बाईपास के पास मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे एक भयंकर धमाका हुआ। जिस धमाके में एक व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए और मौत हो गई। मरने वाले के दोनों बाजू कलाइयों से उपर तक धमाके साथ उड़ गए। (Amritsar Blast)धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कबाड़ में मिले बम के टुकड़े
पुलिस को शक है कि मृतक कबाड़ का व्यापारी था और कबाड़ में मिले पुराने बम को तोड़ने के लिए उसे यहां लाया गया होगा। जैसे ही उसने बम तोड़ने की कोशिश की, बम फट गया और उसकी मौत हो गई। बम किस तरह का था, इसकी भी जांच की जा रही है। खबर आ रही है कि जो शख्स बम रखने आया था, उसी के हाथ में बम फट गया. इस घटना में युवक के हाथ पैर के बुरी तरह चीथड़े उड़ गए हैं। इस समय तक यह साफ नहीं हो पाया है कि घायल युवक पैदल था या किसी वाहन से आया था। पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि वह व्यक्ति ग्रेनेड लेकर कहां जा रहा था और किस उद्देश्य से। यह भी जांच का विषय है कि यह विस्फोट गलती से हुआ या इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका है।
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
धमाके के बाद तुरंत पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इलाके को घेर लिया। मौके से कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसका नाम और पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें:
शिव से जुड़े त्रिकाल नाम पर व्हिस्की? आचार्य प्रमोद भड़के, बोले…धार्मिक अपमान अब नया ट्रेंड बन गया!