नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम हमले पर अमिताभ बच्चन ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, देश की सेना को दिया संदेश

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड कलाकार भी लगातार सेना के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं।
03:49 PM May 11, 2025 IST | Jyoti Patel
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड कलाकार भी लगातार सेना के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं।

Amitabh Bachchan: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और शनिवार रात को उसने सीजफायर का उल्लंघन किया। ऐसे में हर कोई देश की सेना की बहादुरी को सलाम कर रहा है और एकजुटता के साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ा रहा है। कई बॉलीवुड कलाकार भी लगातार सेना के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। लेकिन इस बीच सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर खामोश थे। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ भी पोस्ट नहीं किया। और इसके लिए ट्रोल भी हुए। अब आखिरकार पहली बार अमिताभ बच्चन ने दोनों देशों के बीच चल रही तनातनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बिग बी ने तोड़ी चुप्पी

पहलगाम हमले के करीब 20 दिन और ऑपरेशन सिंदूर के पांच दिन बाद अमिताभ बच्चन ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बिग बी ने पहली बार एक्स पर पोस्ट कर सेना को सलाम किया है और आतंकियों पर निशाना साधा है। इस पोस्ट में बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता की कुछ पंक्तियों का भी जिक्र किया है।

अमिताभ बच्चन की पोस्ट (Amitabh Bachchan)

'छुट्टियां मनाते समय उस राक्षस ने मासूम दंपत्ति को घसीटकर बाहर निकाला, पति को नंगा किया और अपना कर्तव्य पूरा करने के बाद उसे गोली मारना शुरू कर दिया। पत्नी के घुटनों पर गिरकर पति को न मारने की विनती करने के बाद भी उस कायर राक्षस ने उसके पति को बड़ी बेरहमी से गोली मार दी, जिससे वह विधवा हो गई!! जब पत्नी ने कहा, 'मुझे भी मार दो!' राक्षस ने कहा, 'नहीं! तुम जाकर अपने लोगों को बताओ। बेटी की मानसिक स्थिति पर मुझे पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आ गई। मान लो वह बेटी '….' और कहा: दुनिया मांग रही चिता की राख में सिंदूर'... (बाबूजी की पंक्ति)। फिर '....' उसे सिंदूर दे दिया!!!' अमिताभ बच्चन का ट्वीट पढ़ें।

बिग बी ने अपनी फिल्म अग्निपथ की प्रसिद्ध पंक्तियां भी साझा कीं और लिखा, 'ऑपरेशन सिन्दूर!!! जय हिंद! जय हिंद की सेना. तू ना थमेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी, तू ना रुकेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ...अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!!!'

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर ने लश्कर का मुख्य ठिकाना नष्ट किया, जहां कसाब-हेडली को दी जाती थी ट्रेनिंग और लादेन करता था फंडिंग

Operation Sindoor: भारत सरकार का X को आदेश, बंद किए जाएं 8 हजार हैंडल्स

"बदला पूरा हो गया...", Operation Sindoor पर क्या बोले पहलगाम हमले के पीड़ित लोग?

 

 

Tags :
Amitabh bachchanAmitabh Bachchan India Pakistan conflictAmitabh Bachchan Pahalgam attacksAmitabh Bachchan reacts to Operation SindoorBollywoodEntertainmentIndia Attacks PakistanIndia NewsIndia-Pakistan ceasefirepahalgam Terror AttackPkistan violates ceasefire

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article