पहलगाम हमले पर अमिताभ बच्चन ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, देश की सेना को दिया संदेश
Amitabh Bachchan: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और शनिवार रात को उसने सीजफायर का उल्लंघन किया। ऐसे में हर कोई देश की सेना की बहादुरी को सलाम कर रहा है और एकजुटता के साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ा रहा है। कई बॉलीवुड कलाकार भी लगातार सेना के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। लेकिन इस बीच सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर खामोश थे। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ भी पोस्ट नहीं किया। और इसके लिए ट्रोल भी हुए। अब आखिरकार पहली बार अमिताभ बच्चन ने दोनों देशों के बीच चल रही तनातनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बिग बी ने तोड़ी चुप्पी
पहलगाम हमले के करीब 20 दिन और ऑपरेशन सिंदूर के पांच दिन बाद अमिताभ बच्चन ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बिग बी ने पहली बार एक्स पर पोस्ट कर सेना को सलाम किया है और आतंकियों पर निशाना साधा है। इस पोस्ट में बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता की कुछ पंक्तियों का भी जिक्र किया है।
T 5375 -
छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद…— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 10, 2025
अमिताभ बच्चन की पोस्ट (Amitabh Bachchan)
'छुट्टियां मनाते समय उस राक्षस ने मासूम दंपत्ति को घसीटकर बाहर निकाला, पति को नंगा किया और अपना कर्तव्य पूरा करने के बाद उसे गोली मारना शुरू कर दिया। पत्नी के घुटनों पर गिरकर पति को न मारने की विनती करने के बाद भी उस कायर राक्षस ने उसके पति को बड़ी बेरहमी से गोली मार दी, जिससे वह विधवा हो गई!! जब पत्नी ने कहा, 'मुझे भी मार दो!' राक्षस ने कहा, 'नहीं! तुम जाकर अपने लोगों को बताओ। बेटी की मानसिक स्थिति पर मुझे पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आ गई। मान लो वह बेटी '….' और कहा: दुनिया मांग रही चिता की राख में सिंदूर'... (बाबूजी की पंक्ति)। फिर '....' उसे सिंदूर दे दिया!!!' अमिताभ बच्चन का ट्वीट पढ़ें।
बिग बी ने अपनी फिल्म अग्निपथ की प्रसिद्ध पंक्तियां भी साझा कीं और लिखा, 'ऑपरेशन सिन्दूर!!! जय हिंद! जय हिंद की सेना. तू ना थमेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी, तू ना रुकेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ...अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!!!'
यह भी पढ़ें:
Operation Sindoor: भारत सरकार का X को आदेश, बंद किए जाएं 8 हजार हैंडल्स
"बदला पूरा हो गया...", Operation Sindoor पर क्या बोले पहलगाम हमले के पीड़ित लोग?
.