सीतामढ़ी में गृहमंत्री अमित शाह ने रखी मां सीता मंदिर की आधारशिला, 11 महीने में बनकर तैयार होगा
Amit Shah Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है। इसके साथ ही सियासी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार अपनी सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। बिहार के सीतामढ़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मां सीता मंदिर की आधारशिला रखी। माता जानकी का ये मंदिर 11 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 67 एकड़ भूमि में बनने वाले इस मंदिर पर करीब 882 करोड़ रूपये खर्च होंगे।
पुनौराधाम का हैं बड़ा महत्व
बता दें शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम में माता सीता मंदिर परिसर की आधारशिला रखी। मां सीता मंदिर का भव्य मंदिर करीब 67 एकड़ में बनेगा, इसके साथ मंदिर परिसर में संग्रहालय, सीता वाटिका और लवकुश वाटिका बनायी जाएगी। शुक्रवार को पुनौराधाम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार ने भूमि पूजन किया। पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया जाएगा।
सनातन संस्कृति का वैभव काल!
आज पुनौराधाम, सीतामढ़ी में देश के यशस्वी गृह मंत्री श्री @AmitShah जी के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के करकमलों से माँ सीता की प्राकट्य स्थली #पुनौराधाम में भव्य मंदिर का भूमिपूजन हुआ।
यह ऐतिहासिक क्षण बिहार की सांस्कृतिक समृद्धि और… pic.twitter.com/WKSjfBbKIr
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 8, 2025
882 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य मंदिर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे हैं। पुनौरा धाम को माता सीता की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है। इसी पुनौरा धाम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी। इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश भी मौजूद रहे। 882 करोड़ की लागत से 11 महीनों में यह भव्य धाम बनकर तैयार होगा। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुट गई।
दरभंगा एयरपोर्ट पर अमित शाह का जोरदार स्वागत
बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से सीतामढ़ी के पुनौरा धाम रवाना हुए। दरभंगा एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत हुआ। इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता ने स्वागत किया। इसके बाद वह दिलीप जयसवाल के साथ हेलीकॉप्टर से सीतामढ़ी के पुनौरा धाम रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें:
.