• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉलीवुड के इस एक्टर ने इमरान खान पर कसा तंज

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना की कड़ी जवाबी कार्रवाई के बीच पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकाने और एयरबेस तबाह कर दिए गए हैं।
featured-img
Ranveer Shorey

Ranveer Shorey: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना की कड़ी जवाबी कार्रवाई के बीच पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकाने और एयरबेस तबाह कर दिए गए हैं। एक तरफ ये खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ मीम्स का बाजार गर्म है। एक के बाद एक नए मीम्स वायरल हो रहे हैं। अब मशहूर एक्टर रणवीर शौरी ने भी सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान का मजाक उड़ाया है।

रणवीर का मजेदार ट्वीट

मीम्स के दौर में रणवीर शौरी भी पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले एक्टर इमरान खान पर तंज कसने से पीछे नहीं रहे। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमरान खान ने जेल से ही ये चिंता जाहिर की और कहा कि उनकी हत्या हो सकती है। वो पहले भी ऐसे कई दावे कर चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्टर ने इस पर रिएक्ट किया है और एक एक्स पोस्ट शेयर की है, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को कैप्शन के साथ देखा जा सकता है, 'आप घबराना नहीं चाहते।' इस पोस्ट को शेयर करते हुए शौरी ने कैप्शन में लिखा, ‘लगता है अब हम इमरान भाई को आजाद कर देंगे।’ कुछ ही देर में यह पोस्ट वायरल हो गई और लोग लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘उसे वहीं मरने दिया जाएगा, क्योंकि उसकी पार्टी भारत के खिलाफ है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उसकी हालत गीदड़ जैसी हो गई है।’

इन फिल्मों में नजर आए थे रणवीर शौरी (Ranveer Shorey)

बता दें, रणवीर शौरी आखिरी बार 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें आखिरी बार फिल्म 'एक्सीडेंट या साजिश: गोधरा' में देखा गया था। हालांकि, एक्टर को 'सोनचिड़िया', 'एक था टाइगर' और 'आजा नचले' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अपनी फिल्मों से ज्यादा एक्टर अपने बेबाक स्वभाव, निजी जिंदगी और व्यंग्यात्मक बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज