अली गोनी ने जम्मू में अपने परिवार की हिफाजत करने के लिए IAF को कहा 'थैंक्यू', इन सेलेब्स ने जताया आभार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मारे गए 26 निर्दोष लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें 17 आतंकियों के मरने की खबर थी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बौखलाए पाकिस्तान ने फिर अपना वही घिनौना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया। हालांकि, भारतीय सेना ने बिना देर किए पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम कर दिया और जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट कर दिया।
अली गोनी ने कश्मीर में उनके परिवार की रक्षा करने के लिए IAF को कहा धन्यवाद
बता कि टीवी एक्टर अली गोनी जम्मू-कश्मीर से हैं। उनका परिवार अभी भी जम्मू में ही रहता है। इस समय भारत-पाक के बीच चल रही तनावपूर्ण स्थिति की वजह से अली जम्मू में रह रहे अपने परिवार के लिए चिंतित हैं। हालांकि, इस स्थिति में अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए अली ने भारतीय वाय सेना (IAF) का आभार जताया। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैं भारत से बाहर शूटिंग कर रहा हूं और मेरा परिवार जम्मू में है, मैं यहां बहुत परेशान था.. भगवान का शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं.. हमारे IAF को थैंक्यू।"
I am out of India shooting and My family is in Jammu I was so mind F**Cked here.. thank god everyone is safe.. Thanks to our IAF 🙏🏽❤️ 🇮🇳
— Aly Goni (@AlyGoni) May 8, 2025
करण कुंद्रा ने भी की इंडियन आर्मी की तारीफ
वहीं 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे करण कुंद्रा ने भी अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट शेयर की और कहा कि वह भारतीय सेना के साथ हैं। उन्होंने लिखा, "होमटाउन (जालंधर) में कुछ फायर देखी गई, लेकिन हम उससे ज्यादा मजबूत हैं.. हम सभी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं.. हम पहलगाम आतंकवादी हमले के शहीदों के साथ खड़े हैं, हम भारत के साथ खड़े हैं! हम न्याय के साथ खड़े हैं.. जय हिंद!!"
Hometown (Jalandhar) seeing some fireworks but we’re stronger than that.. we all stand with the Indian Army.. we stand with the martyrs of #PahalgamTerroristAttack We stand with India! We Stand with Justice..
— Karan Kundrra (@kkundrra) May 8, 2025
एल्विश यादव ने इंडियन आर्म्ड फोर्स के लिए की प्रार्थना
'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव ने भी इंडियन आर्म्ड फोर्स की तारीफ की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हमारे भारतीय सशस्त्र बलों के लिए प्रार्थनाएं और शक्ति।" इसके अलावा, उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने फॉलोअर्स से अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की रिक्वेस्ट की है।
॥ वीर भोग्य वसुंधरा ॥
Prayers and Strength to our Indian Armed Forces 🇮🇳🙏🏻#OperationSindoor2 pic.twitter.com/qklsFt141Y— Elvish Yadav (@ElvishYadav) May 8, 2025
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/vWrSIqoEq1
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) May 8, 2025
बता दें कि इन सबके अलावा, कई अन्य सेलेब्स ने भी भारतीय सेना का सपोर्ट किया है और पाकिस्तान के खिलाफ की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
ये भी पढ़ें:
.