• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अली गोनी ने सीजफायर उल्लंघन पर की थी पोस्ट, ट्रोल होने पर लिखा- 'लोग भले गालियां दें पर मुझे..'

हाल ही में, टीवी एक्टर अली गोनी को सीजफायर उल्लंघन पर की गई पोस्ट के लिए ट्रोल किया गया और अब उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
featured-img

टीवी एक्टर अली गोनी किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। पहलगाम हमले से लेकर अपने परिवार को जम्मू में सुरक्षित रखने और सीजफायर तक, उन्होंने हर मुद्दे पर अपनी राय रखी है। हालांकि, सीजफायर उल्लंघन पर प्रतिक्रिया देने के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिस पर उन्होंने रिएक्शन दिया है।

अली गोनी ने हो रही ट्रोलिंग पर दी प्रतिक्रिया

बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी आदत से मजबूर होने के बाद जब सीजफायर का उल्लंघन किया था, तब अली ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा था, ''उर्दू में लिखकर भेजो। इंग्लिश में समझ नहीं आया होगा ये अनपढ़ आर्मी को।''

इसके अलावा, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में जम्मू में रह रहे अपने परिवार को लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही यह भी बताया था कि जो लोग बॉर्डर पर रहते हैं, उनके लिए युद्ध कितना खतरनाक और मुश्किल होता है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, ''जम्मू में मेरा परिवार कल रात हुए हमले को झेल रहा है, इसलिए मुझे नींद नहीं आ रही है और मैं टूटा हुआ हूं। मेरा परिवार, बच्चे और पेरेंट्स आतंक और अशांति झेल रहे हैं। वहीं कुछ लोग अपने घरों में बैठकर सोशल मीडिया पर इस युद्ध का बखान कर रहे हैं। जो बॉर्डर पर रहते हैं उनके लिए ये आसान नहीं है। हमारी एयरफोर्स और इंडियन आर्मी को धन्यवाद। सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।'' हालांकि, इस पोस्ट के लिए वह ट्रोल हो गए।

अब अपनी नई पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''लोग मुझे गालियां देना चाहते हैं प्लीज दीजिए। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे अपने स्टेट, परिवार और देश के लिए शांति चाहिए। ये मेरी राय है और ये नहीं बदलेगी।''

बता दें कि टीवी एक्टर अली गोनी जम्मू के रहने वाले हैं और उनका परिवार अभी भी वहीं रह रहा है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को देखते हुए एक्टर अपने परिवार की सुरक्षा के लिए चिंता में हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज