• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सोनी राजदान के डिप्लोमैटिक पोस्ट के बाद आलिया भट्ट ने किया अनफॉलो, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां और दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है।
featured-img
Alia Bhatt

Alia Bhatt: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में नाकाम हमले करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना उसे सफलतापूर्वक अंजाम दे रही है। इस वजह से दोनों देशों में तनाव का माहौल है। इन सबके बीच सीनियर एक्ट्रेस सोनी राजदान ने इस संघर्ष पर शांति की अपील की है और इससे जुड़ी एक याचिका पर साइन भी किया है। इस पर न सिर्फ उन्हें जमकर ट्रोल किया गया बल्कि आलिया भट्ट भी मुश्किल में पड़ गईं।

सोनी राजदान ने क्या कदम उठाया? (Alia Bhatt)

अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां और दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को रोकने का आग्रह किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन के जरिए बताया कि यह शांति स्थापित करने के लिए है, याचिका पर हस्ताक्षर करें, जिसका लिंक बायो में है। इसके अलावा आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है। इसके जरिए रादजान भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच युद्ध नहीं बल्कि शांति याचिका को बढ़ावा दे रही थीं। याचिका का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच तनाव को रोकना है, जिसके लिए कई याचिकाकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। अब तक इस पर 4431 हस्ताक्षर हो चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)

सोनी राजदान, आलिया भट्ट को ट्रोल किया (Alia Bhatt)

हालाँकि, जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूज़र्स ने राजदान (Alia Bhatt)की खराब टाइमिंग को ट्रोल किया। जहाँ कुछ लोगों ने कहा कि उनके जैसी सीनियर एक्ट्रेस में इतनी हिम्मत और शालीनता होनी चाहिए कि वे ऐसे समय में अपने सेना के जवानों के साथ खड़ी हों, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि न तो उनके पास और न ही आलिया भट्ट के पास भारतीय पासपोर्ट है। इसलिए उनसे समर्थन की उम्मीद करना बेकार है। हालाँकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि आलिया भट्ट ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना को बधाई देने वाली पहली ए-लिस्टर्स में से एक थीं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने माँ-बेटी की जोड़ी को अनफॉलो करके अपना गुस्सा जाहिर किया।

कई फिल्मो में भी काम कर चुकी हैं सोनी राजदान (Alia Bhatt)

अभिनेत्री सोनी राजदान के काम की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। अभिनेत्री 'सड़क', 'गुमराह', 'राजी', 'पटियाला हाउस' और 'वॉर' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज