• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Akhilesh Yadav: आगरा में रामजी लाल के घर हुए हमले को अखिलेश यादव ने बताया साजिश, सरकार पर खूब बरसे!

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा पहुंच गए। यहां उन्होंने पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रामजी लाल के घर पर हमला...
featured-img

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा पहुंच गए। यहां उन्होंने पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रामजी लाल के घर पर हमला अचानक नहीं हुआ बल्कि यह सोची समझी साजिश थी। अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मुझे गोली मारने की धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि जैसे फूलन देवी को मारा गया, वैसे तुम्हें भी मारेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे पार्टी के लोग शिकायत दर्ज कराने जाते हैं लेकिन शिकायत नहीं लिखी जाती है।

सरकार पर बरसे अखिलेश

अगर शिकायत लिख भी जाती है तो कार्रवाई नहीं होती है। अखिलेश यादव ने कहा कि रामजीलाल के घर पर हमला सरकार के समर्थन से हुआ। यूपी सरकार द्वारा दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा है अखिलेश यादव ने कहा कि हम यहां कोई राजनीतिक ताकत दिखाने नहीं आए हैं। मुझे अपनी पार्टी के नेता से मिलना था इसलिए मैं आया हूं। जो घटनाक्रम हुआ, आगरा में तलवारें लहराई गईं, बंदूकें लहराई गई, डंडे लहराए गए. सुना है शांतिपूर्ण सम्मेलन करने की परमिशन दी थी लेकिन उससे पहले हम सब ने वह तस्वीर देखी। आखिर कैसे बुलडोजर से चलकर कई थानों की फोर्स को क्रास करके, तोड़फोड़ से लेकर हमला तक किया गया।

क्या जान लेने का था इरादा?

करणी सेना के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनका इरादा यह भी रहा होगा कि जान ले लें। क्योंकि, जिस तरह के वीडियो अब सामने आ रहे हैं उसमें जो बोला जा रहा है, ऐसी भाषा आजाद देश में नहीं बोली जाती । अखिलेश यादव ने कहा कि जिसने मुझे कहा कि मैं गोली मार दूंगा वह बहुत ही गरीब और भोला भाला सीधा इंसान है। बहुत सारे भोले भाले लोग आए थे। उन्हें कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।

Akhilesh Yadav

उन्हें यह भी नहीं पता कि उनको कठपुतली बनाने में किसकी उंगलियों में धागा है। लखनऊ वालों के हाथ में धागा था या दिल्ली वालों के हाथ में धागा था। अखिलेश ने कहा कि हमने आगरा से सामाजिक न्याय करने का जो संकल्प लिया और उसी से रास्ता खुलेगा। क्योंकि, आगरा जैसी जगह पर ही संकल्प लेना हम समाजवादियों के लिए गर्व की बात है।

करणी सेना ने किया था विरोध प्रदर्शन

इससे पहले सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने अखिलेश यादव के आगरा दौरे को भावनात्मक और राजनीतिक समर्थन से जोड़ते हुए कहा, 'अखिलेश जी हमसे मिलने आ रहे हैं। पूरी घटना पर मुझसे बात करने आ रहे है। 2027 आने दीजिए, हम देख लेंगे। हम धन्यवाद देते हैं कि अखिलेश यादव ने इस विषय को गंभीरता से लिया और हमारे साथ खड़े रहे।' बता दें कि 21 मार्च को सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर एक टिप्पणी की थी। इसे लेकर करणी सेना और राजपूत संगठनों ने तीव्र आपत्ति जताई थी। इसके विरोध में 12 अप्रैल को करणी सेना ने आगरा में प्रदर्शन किया, जहां तलवारें लहराई गईं और जमकर नारेबाजी हुई।

यह भी पढ़ें:

हिंसा के अलावा बंगाल का मुर्शिदाबाद इन चीजों के लिए भी है फेमस, जानिये पूरी डिटेल

बंगाल में सियासी उबाल: मिथुन चक्रवर्ती ने राष्ट्रपति शासन लगाने और सेना की निगरानी में चुनाव की मांग की

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज