'हाउस अरेस्ट' विवाद के बीच रेप केस में फंसे एजाज खान, धर्म बदलकर शादी करने का किया था वादा
उल्लू ऐप पर अभिनेता एजाज खान द्वारा होस्ट किया जा रहा रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' इस समय विवादों में फंसा हुआ है। दरअसल, शो पर अश्लील कंटेंट दिखाने का आरोप है। इसके चलते शो के होस्ट एजाज खान और उल्लू ऐप के मालिक को समन जारी किया गया है। इससे पहले, मुंबई पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने ऐप के मैनेजर का बयान भी दर्ज किया है। इस बीच, एजाज नई मुश्किल में फंस गए हैं।
एजाज खान पर लगा रेप का आरोप
इस बीच, शो के होस्ट एजाज खान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है। एजाज पर यह आरोप एक एक्ट्रेस ने लगाया है। पीड़ित एक्ट्रेस के मुताबिक, एजाज खान ने उन्हें 'हाउस अरेस्ट' में होस्ट के रोल के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्होंने कुछ समय बाद उन्हें प्रपोज किया और धर्म बदलकर शादी करने का वादा किया। पीड़िता के मुताबिक, एजाज ने अभिनेत्री को अपने घर बुलाया और उनका यौन शोषण किया। 4 मई को एक्ट्रेस ने एजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। एजाज पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 64, 64(2 M), 69, 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घर से फरार हैं एजाज खान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेप का मामला दर्ज करने के बाद जब पुलिस एजाज के घर गई, तो वह अपने घर पर नहीं मिले। उनका फोन भी स्विच ऑफ है। ऐसे में पुलिस एजाज की तलाश कर रही है।
'हाउस अरेस्ट' विवाद
बता दें कि एजाज खान तब से विवादों में फंसे हुए हैं, जब से उनके द्वारा होस्ट किए जा रहे ओटीटी शो 'हाउस अरेस्ट' से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ। दरअसल, वीडियो में एजाज कुछ कंटेस्टेंट्स से कामसूत्र की पोजिशन्स करवाते दिख रहे थे। इसके अलावा, एक सेगमेंट में महिला प्रतियोगियों से उनके कपड़े भी उतरवाए गए थे।
इसके बाद से उल्लू ऐप पर प्रसारित किए जा रहे इस शो के लेकर बवाल मच गया और शो को बंद करने की मांग उठने लगी। खैर, अब शो बंद हो गया है और सारे एपिसोड्स भी हटा लिए गए हैं। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ऐप को अश्लील कंटेंट प्रसारित करने के लिए समन भेजा था। इसके लिए ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और एजाज खान को आयोग के सामने 9 मई को पेश होना है।
ये भी पढ़ें:
.