अजय देवगन की 'रेड 2' को 'रेट्रो' और 'हिट 3' से मिली कड़ी टक्कर, जानें पहले दिन किसने मारी बाजी
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'रेड 2' 1 मई को रिलीज की गई, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब, फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। हालांकि, फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है, लेकिन इसे साउथ एक्टर्स नानी की 'हिट 3' और सूर्या की 'रेट्रो' से कड़ी टक्कर मिली है।
'रेड 2' की पहले दिन की कमाई
'सैकनिल्क' ने फिल्म 'रेड 2' के पहले दिन का कलेक्शन जारी कर दिया है। दरअसल, फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। दरअसल, फैंस को 2018 में रिलीज हुई अजय की रेड के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में फैंस फिल्म को लेकर खूब एक्साइटेड नजर आए। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, 'रेड 2' ने अपने पहले दिन लगभग 18.25 करोड़ रुपए कमाए। सुबह के समय फिल्म को दर्शक कम मिले थे, लेकिन शाम होते-होते 42प्रतिशत तक सीटें भर गईं।
बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' का 'रेट्रो' और 'हिट 3' से हुआ सामना
हालांकि 'रेड 2' ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सूर्या की 'रेट्रो' और नानी की 'हिट: द थर्ड केस' ने अजय की फिल्म को कड़ी टक्कर दी। सैकनिल्क के अनुसार, 'रेट्रो' ने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपए कमाकर 'रेड 2' को थोड़ा पीछे छोड़ दिया। इस बीच, 'हिट 3' भी पीछे नहीं रही, जिसने 18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीनों ही फ़िल्में ज़बरदस्त एक्शन और मनोरंजक कहानियों से फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं। हालांकि, इन फ़िल्मों की असली परीक्षा वीकेंड पर होगी। अब हर किसी की नजरें इन तीनों के वीकेंड कलेक्शन पर है।
अजय देवगन ने 'रेड 2' में अमय पटनायक के रूप में की वापसी
'रेड 2' 2018 की हिट 'रेड' का सीक्वल है, जो 1980 के दशक में हुई एक वास्तविक इनकम टैक्स रेड पर आधारित थी। दूसरे पार्ट में देवगन एक बार फिर अमय पटनायक की भूमिका में हैं, जो अपने सीधे-सादे रवैये और कर्तव्य परायण की भावना के लिए जाने जाने वाले बहादुर आईआरएस अधिकारी हैं। इस बार निगेटिव किरदार में रितेश देशमुख हैं, जिन्होंने एक भ्रष्ट राजनेता का रोल किया है। जबकि वाणी कपूर ने अमय की पत्नी की भूमिका निभाई है।
ये भी पढें: