'कान्स 2025' में साड़ी पहनकर पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, मांग में लगे सिंदूर से तलाक की अफवाहों पर लगाया ब्रेक
'कान्स फिल्म फेस्टिवल' एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बिना हो जाए, यह संभव नहीं हैं। एक्ट्रेस साल 2002 से कान्स में लगातार रेड कार्पेट की शोभा बढ़ा रही हैं। कान्स 2025 में भी ऐश्वर्या अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची और अपने लुक से हमेशा की तरह हर किसी का ध्यान खींच लिया। हालांकि, इस बार ऐश्वर्या का लुक काफी अलग था, क्योंकि इस बार ऐश्वर्या ने कोई गाउन नहीं, बल्कि एक साड़ी पहनी थी।
कान्स में साड़ी पहन ऐश्वर्या ने की रॉयल एंट्री
कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय ने 'भारतीय नारी' वाला अवतार दिखाया। इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी पहनी, जिसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। इसके साथ उन्होंने साइड दुपट्टा लिया था। खुले पिन-स्ट्रेट बाल, डेवी मेकअप और रूबी स्टडेड ज्वैलरी उनके लुक को पूरा कर रही थी। हालांकि, जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह था उनकी मांग में लगा सिंदूर। जो उनके लुक को परफेक्ट 'इंडियन मैरिड वुमेन' का लुक दे रहा था।
View this post on Instagram
ऐश्वर्या के सिंदूर लुक पर नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
जैसे ही कान्स से ऐश्वर्या का पहला लुक सामने आया, वैसे ही इसकी चर्चा होनी शुरू हो गई। उनकी मांग में लगे सिंदूर को देखकर पर भी नेटिजंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी। जहां कुछ ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़कर देखा, तो वहीं कुछ ने अनुमान लगाया कि उन्होंने इसके जरिए अपने और अभिषेक के तलाक रूमर्स पर ब्रेक लगाया है।
बता दें कि पिछले काफी समय से अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में सब कुछ ठीन न होने की खबरें चल रही हैं। हालांकि, उन दोनों में से अभी किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ये भी पढ़ें:
.