नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Airstrike On Pakistan: 'पूरा देश, सभी धर्म और मुसलमान भारतीय सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े', युद्ध के हालातों पर बोले मौलाना मदनी

Airstrike On Pakistan: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हुई सैन्य कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है।
08:47 PM May 07, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Airstrike On Pakistan: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हुई सैन्य कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद मौलाना मदनी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा, 'यदि पाकिस्तान की ओर से कोई युद्ध थोपने की कोशिश की जाती है, तो हम स्पष्ट और दो टूक शब्दों में यह ऐलान करते हैं कि पूरा देश, सभी धर्मों के लोग और विशेष रूप से मुसलमान, अपनी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।'

राष्ट्रीय और संवैधानिक जिम्मेदारी

महमूद मदनी ने कहा, 'भारत हमारा वतन है। इसकी रक्षा करना हमारी राष्ट्रीय और संवैधानिक जिम्मेदारी है। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने हमेशा देशभक्ति, शांति और एकता का संदेश दिया है और आज जब हमारी सीमाओं पर खतरा मंडरा रहा है, तो हम अपनी सेनाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की घोषणा करते हैं।'

देश में एकता, धैर्य और बलिदान की भावना को बढ़ावा

मौलाना मदनी ने कहा, 'हम हर स्तर पर देश में एकता, धैर्य और बलिदान की भावना को बढ़ावा देंगे। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह दुश्मन की हर आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे। हम दुश्मनों को यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि भारत एक एकजुट राष्ट्र की तरह हर कीमत पर अपने वतन की रक्षा करेगा।'

यह भी पढ़ें:

रूस से लेकर चीन तक... 'Operation Sindoor' पर दुनिया का आया ऐसा रिएक्शन, क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप?

क्या पाकिस्तान ने मान ली हार? रक्षा मंत्री Khawaja Asif की अजीब पेशकश, बोले- "भारत हमला रोके... फिर हम भी सोचेंगे!"

Tags :
Airstrike On Pakistanindian armyjamiat ulama e hindMaulana Mahmood MadaniMaulana Mahmood Madani on Operation SindoorMuslims stand with Indian Armywhole country religionsऑपरेशन सिंदूरजमीयत उलमा ए हिंदभारत ऑपरेशन सिंदूरमौलाना महमूद मदनी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article