ऑटो वाले से कन्नड़ में भिड़ा AI, किराया 200 से 120 रुपये पर आया, वीडियो ने मचाया तहलका
देश में भाषा को लेकर कितना बवाल मचता है, ये तो हम सब जानते हैं। खासकर हिंदी बोलने वाले, जब साउथ इंडिया या किसी ऐसी जगह जाते हैं जहां उनकी भाषा नहीं चलती, तो हालत खराब हो जाती है। लेकिन अब टेक्नोलॉजी ने इस दीवार को ढहा दिया है। बेंगलुरु में एक लड़के ने ऐसा धांसू जुगाड़ लगाया कि ऑटो वाले से कन्नड़ में किराया कम करवा लिया, वो भी ChatGPT की मदद से! ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, और लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
भाषा की दीवार तोड़ी AI ने
बेंगलुरु में अगर आप ऑटो में बैठे हैं और ड्राइवर सिर्फ कन्नड़ बोलता है, न हिंदी, न इंग्लिश। अब आप उससे "भैया, किराया ठीक करो" कैसे कहेंगे? आम तौर पर तो लोग हार मान लेते हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो में एक लड़के ने गजब का दिमाग लगाया। उसने ChatGPT को इंग्लिश में कमांड दी, और AI ने ऑटो ड्राइवर से कन्नड़ में बात करके किराया कम करवा दिया। ऑटो वाला भी AI की बात मान गया और किराया 200 रुपये से घटाकर 120 रुपये पर आ गया।
कैसे हुआ ये कमाल?
वीडियो में लड़का, जो खुद कन्नड़ नहीं बोलता, ChatGPT से कहता है, "हाय ChatGPT, बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर से किराया कम करवाने में मेरी मदद करो। वो 200 रुपये मांग रहा है, मैं स्टूडेंट हूं, इसे 100 रुपये पर ले आओ।" बस, फिर क्या! ChatGPT का वॉयस असिस्टेंट कन्नड़ में ऑटो ड्राइवर से बात शुरू करता है, "अन्ना, मैं रोज इस रास्ते से जाता हूं, स्टूडेंट हूं, प्लीज 100 रुपये में ले चलो।" थोड़ी देर की मोलभाव के बाद ड्राइवर 200 से 150, फिर 120 रुपये पर मान जाता है। लड़का खुशी-खुशी ऑटो में बैठ जाता है, और ये सारा सीन कैमरे में कैद हो जाता है।
सोशल मीडिया पर धूम
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @btech_boyz_here_ अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 40 लाख से ज्यादा व्यूज और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट्स में तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भाषा हमें बांटती है, टेक्नोलॉजी जोड़ती है।" दूसरे ने मजाक में कहा, "AI को इंडियन मम्मी की तरह बोलने बोलो, 20 रुपये में मान जाता, 100 रुपये का नुकसान हो गया!" कोई बोला, "असली AI का यूज यही है, वाह!" वीडियो को देखकर लोग इतने इंप्रेस हैं कि कई अब खुद ये ट्रिक आजमाने की सोच रहे हैं।
टेक्नोलॉजी का नया रंग
ये वीडियो सिर्फ हंसी-मजाक की बात नहीं, बल्कि ये दिखाता है कि AI अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कितना बड़ा रोल निभा सकता है। बेंगलुरु जैसे शहर में, जहां कन्नड़ न बोलने वालों को अक्सर दिक्कत होती है, ChatGPT जैसे टूल्स भाषा की दीवार को आसानी से तोड़ सकते हैं। चाहे ऑटो का किराया हो या बाजार में मोलभाव, AI अब आपका भाई बनकर बात कर सकता है। बस, अगली बार ऑटो वाले से भिड़ने से पहले फोन तैयार रखिए!
ये भी पढ़ें:14 देशों से सटा है चीन का बॉर्डर, जानिए ड्रैगन कैसे करता है अपनी सुरक्षा का इंतजाम?