नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Akhilesh Yadav: गौशाला विवाद के बाद अखिलेश यादव का CM योगी पर तंज, कहा- इंसान कर्म से योगी होता है, कपड़ों से नहीं

Akhilesh Yadav: गौशाला पर विवादित बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया।
05:40 PM Mar 30, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Akhilesh Yadav: गौशाला पर विवादित बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यहां की बुनियादी परेशानी बिजली, कारोबार, नौकरी और रोजगार है। इस सरकार की मंशा है कि बुनियादी सवाल न पूछे जाएं। इसलिए धार्मिक सवाल किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इंसान कपड़ों से नहीं बल्कि अपने विचार और काम से योगी होता है।

छोटे व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं

सपा नेता अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के बाद न केवल बैंक डूबी हैं, बल्कि जीएसटी और ई-कॉमर्स से छोटे व्यापारी और दुकानदार बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी ने अपनी जेब में भरने के लिए पॉलिसी तो बनाई लेकिन देश का कारोबार और प्रदेश में उद्योग कारोबार बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया।

वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं बनता

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की बुनियादी समस्या बिजली, कारोबार, नौकरी और रोजगार है, जो नहीं मिल रहे हैं। आपने जो बड़ा सपना दिखाया, 40 लाख करोड़ के एमओयू, यह जीरो टॉसलरेंस और ट्रांसपेरेंट की बात करते हैं। 40 करोड़ में कितना इंवेस्टमेंट जमीन पर आया और इससे कितने लोगों को नौकरी और रोजगार मिला। सपा नेता ने कहा कि इस सरकार की मंशा है कि बुनियादी सवाल नहीं किए जाएं, जिससे जनता गुमराह बनी रहे। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता है बल्कि विचार और कर्म से इंसान योगी होता है।

यह भी पढ़ें:

America Terrif: वेनेजुएला से तेल खरीदने वालों पर अमेरिकी टैरिफ ! क्या भारत का बिगाड़ेगा गणित ?

Trump Tariffs: टैरिफ को लेकर बोले ट्रंप, बातचीत के दरवाजे खुले हैं लेकिन माननी होगी एक शर्त

Tags :
Akhilesh YadavBusinesselectricityGaushala disputejobsLatest Newssamajwadi partytaunt on CM Yogitop newsTrending NewsYogi Adityanathअखिलेश यादवकारोबारनौकरीबिजलीबुनियादी सवाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article