नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Aegis Vopak IPO: 26 मई को खुलेगा 2800 करोड़ का आईपीओ, कमाने का शानदार मौका

Aegis Vopak IPO: सोमवार यानी 26 मई को शेयर बाजार में एक नया आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है. ये आईपीओ एजिस वोपाक टर्मिनल्स का है जो एजिस वोपाक, एजिस लॉजिस्टिक्स की सहायक कंपनी है.
10:45 PM May 25, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Aegis Vopak IPO: सोमवार यानी 26 मई को शेयर बाजार में एक नया आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है. ये आईपीओ एजिस वोपाक टर्मिनल्स का है जो एजिस वोपाक, एजिस लॉजिस्टिक्स की सहायक कंपनी है.

Aegis Vopak IPO: सोमवार यानी 26 मई को शेयर बाजार में एक नया आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है. ये आईपीओ एजिस वोपाक टर्मिनल्स का है जो एजिस वोपाक, एजिस लॉजिस्टिक्स की सहायक कंपनी है. एजिस वोपाक आईपीओ में आप 26 से 28 मई के बीच निवेश कर सकते हैं. आपको बता दें इस आईपीओ को टोटल साइज 2800 करोड़ रुपए है. वहीं कंपनी ने 23 मई यानी शुक्रवार को एंकर इंवेस्टर्स से 1260 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है, जिसमें एंकर इन्वेस्टर्स को 235 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 5.36 करोड़ इंक्विटी ट्रांसफर की गई है.

इन्होंने किया एंकर इंवेस्टमेंट

एजिस वोपाक टर्मिनल्स के आईपीओ में एंकर इंवेस्टर्स में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, अमेरिकन फंड्स, एबरडीन, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा ट्रस्ट, टोकू यूरोप और गोल्डमैन सैक्स जैसी ग्लोबल कंपनी हैं. इसके साथ ही भारत की HDFC म्यूचुअल फंड, 360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, SBI जनरल इंश्योरेंस जैसी कंपनियों ने भी इसमें इंवेस्टमेंट किया है.

एजिस वोपाक टर्मिनल्स आईपीओ का प्राइस बैंड

एजिस वोपाक टर्मिनल्स का आईपीओ 26 मई को छोटे इन्वेस्टर के लिए ओपन होगा. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 223 से 235 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. वहीं इस आईपीओ में आपको एक लॉट में कम से कम 63 शेयर खरीदने होंगे और कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई को फाइनल करेगी. वहीं कंपनी के शेयर 2 जून को BSE और NSE में लिस्ट हो सकते हैं.

IPO के पैसे का कहा होगा इंवेस्टमेंट

एजिस वोपाक टर्मिनल्स आईपीओ से जो पैसा जुटाएगी उसे रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार 2,016 करोड़ रुपए का यूज कर्ज चुकाने में किया जाएगा. इसके अलावा 671.30 करोड़ रुपए से कंपनी मंगलुरु में एक क्रायोजेनिक LPG टर्मिनल का अधिग्रहण करेगी. इसके साथ ही बची हुई रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के खर्च को पूरा करने के लिए किया जाएगा. आपको बता दें कंपनी के ऊपर फिलहाल 2,584 करोड़ का कर्ज मौजूद है. एजिस वोपाक टर्मिनल्स देश की अग्रणी टर्मिनलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. कंपनी पेट्रोलियम उत्पादों, केमिकल्स, वेजिटेबल ऑयल्स, ल्यूब्रिकेंट्स और गैसों के लिए स्टोरेज टैंक टर्मिनल्स का संचालन करती है.

यह भी पढ़ें: ED के डर से नीति आयोग की बैठक में पहुंची DMK! क्या बोले तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री?

यह भी पढ़ें: दुनिया को भारत की दवाओं पर भरोसा...फार्मा सेक्टर में चीन को पछाड़ भारत ने जमाया सिक्का !

Tags :
Aegis Vopak IPOaegis vopak terminals ipo dateaegis vopak terminals ipo gmpaegis vopak terminals ipo price bandएजिस वोपक टर्मिनल्स आईपीओ प्राइस बैंड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article