Friday, July 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

10 रुपये के नोट पर आशिक का अल्टीमेटम, 'लौट आओ वरना जान दे दूंगा', लोग बोले- भाई धमकी है क्या?

10 रुपये के नोट पर आशिक ने लिखा प्यार भरा अल्टीमेटम, 'फतेहपुर स्टेशन पर इंतजार करूंगा, नहीं आई तो जान दे दूंगा।' वायरल नोट ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा।
featured-img

प्यार का जुनून कब, कहां और कैसे सर चढ़कर बोलने लगे, इसका कोई ठिकाना नहीं। कभी दीवारों पर लिखे इश्क के कबूलनामे, कभी पुराने खतों की स्याही में छुपी मोहब्बत, और अब तो मामला 10 रुपये के नोट तक पहुंच गया है। जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही 10 रुपये का नोट वायरल हो रहा है, जिस पर एक दीवाने आशिक ने अपनी माशूका को ऐसा पैगाम लिखा कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। न गुलाब, न ग्रीटिंग कार्ड, बस एक मामूली नोट और उस पर लिखी इश्क की धमकी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। आइए, बताते हैं क्या है इस वायरल नोट की पूरी कहानी।

10 के नोट पर मोहब्बत का मैसेज

सोशल मीडिया पर एक 10 रुपये का नोट इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला 10 रुपये के नोट में ऐसा क्या है? अरे, उसकी कीमत नहीं, बल्कि उस पर लिखी मोहब्बत की कहानी ने सबका ध्यान खींचा है। इस नोट पर एक दिलजले आशिक ने अपनी महबूबा को आखिरी चेतावनी दी है। लिखा है, “जान, लौटकर आ जाओ, मैं फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर रात 8 बजे तुम्हारा इंतजार करूंगा। अगर तुम नहीं आई, तो मैं अपनी जान दे दूंगा।” अब ये प्यार है, धमकी है या इमोशनल अत्याचार, ये तो सोशल मीडिया वाले ही तय करेंगे।

सोशल मीडिया पर हंसी का ठिकाना नहीं

इस नोट की फोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ऐसी वायरल हो रही है, मानो फतेहपुर रेलवे स्टेशन अब इश्क का ऑफिशियल अड्डा बन गया हो। लोग इसे देखकर मजे ले रहे हैं। कोई इसे ‘भारत का सबसे सस्ता सुसाइड नोट’ बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि ये ‘मोबाइल-फ्री लव लेटर’ है। कमेंट्स की तो बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “भाई, कम से कम UPI ID तो डाल देते, शायद लड़की 10 रुपये तो लौटा देती।” किसी ने चुटकी ली, “इतना इमोशनल मैसेज तो मैंने अपनी मम्मी को भी नहीं लिखा।” कुल मिलाकर, ये नोट लोगों के लिए हंसी का खजाना बन गया है।

इश्क का नया अंदाज

वैसे तो प्यार जताने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन इस आशिक ने तो 10 रुपये के नोट को ही अपना लव लेटर बना डाला। नोट की हालत देखकर लगता है कि ये जेबों और बटुओं में घूमते-घूमते आखिरकार सोशल मीडिया तक पहुंच गया। अब सवाल ये है कि क्या माशूका इस धमकी को सीरियसली लेगी या फिर ये नोट बस यूं ही वायरल होता रहेगा? खैर, जो भी हो, इस आशिक ने साबित कर दिया कि मोहब्बत का जुनून किसी महंगे गिफ्ट का मोहताज नहीं, बस एक 10 रुपये का नोट ही काफी है।

ये भी पढ़ें:बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हो रही सच? पहलगाम हमले से लेकर दुनिया की तबाही तक, दिख रहे ये बड़े संकेत

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज